Dec 22, 2022

भारत में कहां-कहां छपते हैं नोट, कहां से आता है कागज और स्याही?

Kaushlendra Pathak

कहां-कहां छपते हैं नोट

हर किसी के मन में एक ख्याल जरूर आता है कि काश मेरे पास नोट छापने वाला मशीन होता। क्योंकि, सबको बेशुमार पैसे की ख्वाहिश होती है। कई बार तो बात-बात में लोग कह भी देते हैं क्या मेरे पास नोट छापने की मशीन है। ये सब कहना और सुनना आसान है। क्योंकि, जिसके पास नोट छापने की मशीन है वो भी ऐसा नहीं कर सकते। आज हम आपको भारत में कहां-कहां और किस तरह नोट छपते हैं। कागज और स्याही कहां से आती है इसके बारे में बताएंगे।

Credit: Social-Media

नोट छापने में सरकार और RBI की भूमिका

नोट छापने का अधिकार भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास होता है। एक रुपये का नोट छोड़कर बाकी सारे नोट रिजर्व बैंक ही छापता है। क्योंकि, एक रुपये का नोट वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है। इसके अलावा किसी भी तरह के नोट छापने का अधिकार RBI के पास होता है।

Credit: Social-Media

अकेले RBI भी नहीं लेता है फैसला

इतना ही नहीं नोट छापने का फैसला केवल RBI नहीं ले सकता। इसके लिए सरकार से इजाजत लेनी होती है।

Credit: Social-Media

इस तरह लिया जाता है फैसला

सरकार भी इस फैसले को लेने के लिए RBI से पूरा विचार-विमर्श करती है। इसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाता है।

Credit: Social-Media

चार प्रिंटिंग प्रेस

भारत में केवल चार प्रिंटिंग प्रेस हैं, जहां नोट छापे जाते हैं और सिक्के भी चार मिंट में बनाए जाते हैं।

Credit: Social-Media

इन जगहों पर छपते हैं नोट

ये चार प्रिंटिंग प्रेस नासिक, देवास, मैसूर और सालबोनी में हैं, जहां नोट छपते हैं।

Credit: Social-Media

सिक्के, मेडल, अवार्ड यहां छपते हैं।

वहीं इंडियन गॉवर्मेंट मिंट (मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, नोएडा) में सिक्के, सरकारी मेडल और अवार्ड आदि बनाए जाते हैं।

Credit: Social-Media

इन जगहों से आते हैं पेपर

वहीं, नोट छापने के लिए पेपर जर्मनी, जापान और यूके से आयात किया जाता है।

Credit: Social-Media

स्विटजरलैंड से आती है स्याही

भारत के नोट में लगने वाली स्पेशल स्याही स्विटजरलैंड की कंपनी SICPA से आयात की जाती है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: कौन है ये भारतीय लड़का? जो किराए पर गर्लफ्रेंड को लेकर घूमने निकला

Find out More