Dec 22, 2022
हर किसी के मन में एक ख्याल जरूर आता है कि काश मेरे पास नोट छापने वाला मशीन होता। क्योंकि, सबको बेशुमार पैसे की ख्वाहिश होती है। कई बार तो बात-बात में लोग कह भी देते हैं क्या मेरे पास नोट छापने की मशीन है। ये सब कहना और सुनना आसान है। क्योंकि, जिसके पास नोट छापने की मशीन है वो भी ऐसा नहीं कर सकते। आज हम आपको भारत में कहां-कहां और किस तरह नोट छपते हैं। कागज और स्याही कहां से आती है इसके बारे में बताएंगे।
Credit: Social-Media
नोट छापने का अधिकार भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास होता है। एक रुपये का नोट छोड़कर बाकी सारे नोट रिजर्व बैंक ही छापता है। क्योंकि, एक रुपये का नोट वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है। इसके अलावा किसी भी तरह के नोट छापने का अधिकार RBI के पास होता है।
Credit: Social-Media
इतना ही नहीं नोट छापने का फैसला केवल RBI नहीं ले सकता। इसके लिए सरकार से इजाजत लेनी होती है।
Credit: Social-Media
सरकार भी इस फैसले को लेने के लिए RBI से पूरा विचार-विमर्श करती है। इसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाता है।
Credit: Social-Media
भारत में केवल चार प्रिंटिंग प्रेस हैं, जहां नोट छापे जाते हैं और सिक्के भी चार मिंट में बनाए जाते हैं।
Credit: Social-Media
ये चार प्रिंटिंग प्रेस नासिक, देवास, मैसूर और सालबोनी में हैं, जहां नोट छपते हैं।
Credit: Social-Media
वहीं इंडियन गॉवर्मेंट मिंट (मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, नोएडा) में सिक्के, सरकारी मेडल और अवार्ड आदि बनाए जाते हैं।
Credit: Social-Media
वहीं, नोट छापने के लिए पेपर जर्मनी, जापान और यूके से आयात किया जाता है।
Credit: Social-Media
भारत के नोट में लगने वाली स्पेशल स्याही स्विटजरलैंड की कंपनी SICPA से आयात की जाती है।
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!