Mar 14, 2023
Train में आपका टिकट TTE चेक करते हैं या TC, जानें फर्क
Ravi Vaish
दोनों पदों को लेकर गफलत है और ज्यादातर लोग TTE को ही TC समझ लेते हैं
Credit: BCCL
टीटीई और टीसी का काम लगभग एक जैसा ही है, लेकिन उनका कार्य क्षेत्र अलग है
Credit: BCCL
TTE यानी ट्रेवेलिंग टिकट एग्जामिनर
Credit: BCCL
TTE का काम ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों की टिकट चेक करने का होता है
Credit: BCCL
यात्रियों की आईडी देखना, यात्रियों को सीट मिली है या नहीं ये भी देखना TTE का काम है
Credit: BCCL
TC का अर्थ है टिकट कलेक्टर
Credit: BCCL
TC का काम रेलवे स्टेशन पर खड़े यात्रियों की टिकट की जांच करने का होता है
Credit: BCCL
टीसी प्लेटफॉर्म पर टिकट चेक करते हैं यानी इनका काम स्टेशन पर है ना कि चलती ट्रेन में
Credit: BCCL
टीटीई और टीसी एक ही पोस्ट है, यह शिफ्ट के आधार पर तय करता है कि कौन TC है और कौन TTE
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ये है दुनिया का सबसे लंबा पौधा, 4500 साल से है जिंदा, लंबाई 180KM
ऐसी और स्टोरीज देखें