Jul 20, 2024
इस दुनिया में कुल 195 देश हैं, जिनमें 193 देश संयुक्त राष्ट्र के सदस्य हैं। सभी देशों की अपनी-अपनी खासियत और विशेषताए हैं।
Credit: social-media
सभी देशों का मौसम भी अलग-अलग है। लिहाजा, खान-पान, रहन-सहन, हाइट, उम्र भी अलग-अलग हैं।
Credit: social-media
आज हम आपको बताएंगे सऊदी अरब के लोग औसतन कितने लंबे होते हैं।
Credit: social-media
आमतौर पर हम आप सोचते हैं सऊदी अरब के लोग सबसे लंबे होते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, आपको बता दें कि दुनिया में सबसे लंबे नीदरलैंड के लोग होते हैं। यहां के लोगों की औसतन लंबाई 182.54 सेमी. है।
Credit: social-media
'World of Statistics' के अनुसार, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बेल्जियम के लोग हैं।
Credit: social-media
वहीं, सऊदी अरब में लोगों की औसतन लंबाई 167.67 सेमी. है।
Credit: social-media
वहीं, भारत में औसतन लोगों की लंबाई 164.95 सेमी. है।
Credit: social-media
जबकि, पाकिस्तान में लोगों की औसतन लंबाई 166.95 सेमी. है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More