Dec 30, 2022

6 बच्चों की मां थीं हीरा बेन, जानें पीएम मोदी सहित परिवार में कौन

कौशलेंद्र पाठक

सुबह 3.30 बजे हुआ निधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 30 दिसंबर को सुबह 3.30 बजे निधन हुआ। वह अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती थीं।

Credit: Social-Media

99 साल की हीराबेन

99 साल की पीएम मोदी की मां का नाम हीराबेन है।

Credit: Social-Media

नरेन्द्र मोदी

हीराबेन के 6 बच्चे हैं। जिनमें पांच बेटे और एक बेटी शामिल हैं।

Credit: Social-Media

संतीबेन हसमुख लाल मोदी

नरेंद्र मोदी की एक ही बहन है, जिनका नाम वसंतीबेन हसमुख लाल मोदी है। वसंतीबेन हाउसमेकर हैं। उनके पति हसमुख भाई LIC में थे।

Credit: Social-Media

सोमा मोदी

मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम है सोमा मोदी है। वे हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत थे और अब रिटायर हो चुके हैं।

Credit: Social-Media

प्रहलाद मोदी

दूसरे भाई प्रहलाद मोदी पीएम नरेंद्र मोदी से उम्र में दो साल छोटे हैं। वह अहमदाबाद में एक किराने की दुकान चलाते हैं।

Credit: Social-Media

पंकज भाई मोदी

मोदी के सबसे छोटे भाई हैं पंकज भाई मोदी। पंकज गांधीनगर में रहते हैं।पंकज सूचना विभाग से रिटायर्ड हैं।

Credit: Social-Media

अमृत मोदी

मोदी के तीसरे भाई का नाम है अमृत भाई मोदी। अमृत भाई मोदी एक प्राइवेट कंपनी में फिटर के पद से रिटायर हुए।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: Jan नहीं मार्च में मनाया जाता था न्यू ईयर,राजा को खाने पड़ते थे थप्पड़