Dec 6, 2022

दिखने में दैत्य की तरह लगती है ये छिपकली, चौंकाने वाले हैं कोमोडो ड्रैगन के फैक्टस

Kaushlendra Pathak

विशालकाय छिपकली

इस दुनिया में ऐसे-ऐसे जीव हैं, जिन्हें देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इतना ही नहीं कुछ की सच्चाई जानकर तो लोगों को यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसी छिपकली के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिखने में 'दैत्य' से कम नहीं। इतना ही नहीं इस छिपकली से बड़े-बड़े जानवर भी खौफ खाते हैं।

Credit: Social-Media

दिखने में बेहद खतरनाक...

कोमोडो ड्रैगन काफी विचित्र जीव है, जो दिखने में बेहद खतरनाक है। यह छिपकली का बड़ा रूप है। बताया जाता है कि यह प्रजाति डायनासोर के परिवार से तालुक रखती है।

Credit: Social-Media

मांसाहारी छिपकली

कोमोडो ड्रैगन मांसाहारी जीवों की श्रेणी में आने वाली छिपकली है और इसका जीवनकाल लगभग 30 साल तक होता है।

Credit: Social-Media

10 फीट लंबी होती है कोमोडो ड्रैगन

कोमोडो ड्रैगन मुख्य रूप से इंडोनेशिया के कोमोडो आइलैंड पर पाई जाती है। ये 10 फीट तक लंबी होती हैं।

Credit: Social-Media

60 दांत होते हैं

कोमोडो ड्रैगन के 60 दांत होते हैं और ये जहरीला मुंह खोलकर शिकार को लपकती है।

Credit: Social-Media

भालू-भैंस का भी शिकार कर लेती है।

ये बड़े भालू और भैंस को भी अपना शिकार बना सकती है।

Credit: Social-Media

विलुप्त के कगार पर कोमोडो ड्रैगन

कोमोडो ड्रैगन विलुप्त के कगार पर पहुंच चुकी है।

Credit: Social-Media

इंडोनेशिया में कोमोडो का द्वीप

इंडोनेशिया के पास समुंदर में एक ऐसा द्वीप है, जहां सिर्फ कोमोडो ड्रैगन ही रहते हैं।

Credit: Social-Media

काफी तेज रफ्तार में दौड़ती है ड्रैगन

कोमोडो ड्रैगन 12 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: ये हैं भारत के सबसे अमीर भिखारियों की लिस्ट, लाखों- करोड़ों के हैं मालिक

Find out More