May 18, 2023

देश की ऐसी दानवीर महिला, जो नदियों में बहा देती थीं पैसे

Kaushlendra Pathak

नदियों में पैसे बहा देती थीं।

आज कल पैसों के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। कई लोग तो पैसों के लिए एक से एक खतरनाक क्राइम तक कर डालते हैं। लेकिन, इस दुनिया में ऐसे-ऐसे लोग हुए हैं, जिन्होंने अरबों-खरबों की संपत्ति दान कर दी। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो नदियों में पैसे बहा देती थीं।

Credit: File-Photo/Social-Media

यकीन करना मुश्किल, लेकिन है सच

इस बात पर हो सकता है आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।

Credit: File-Photo/Social-Media

जसुली दताल की अनोखी कहानी

इस महिला का नाम जसुली दताल है। जिन्होंने अपनी सारी दौलत दान में दे दी थी।

Credit: File-Photo/Social-Media

राज्य का दानवीर महिला

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित दांतु गांव की रहने वाली जसुली दताल को राज्य का दानवीर महिला भी कहा जाता है।

Credit: File-Photo/Social-Media

पति के पास बेशुमार दौलत

ऐसा कहा जाता है कि इनके पति के पास बेशुमार दौलत थी। जो बोरों में भरकर रखी थी।

Credit: File-Photo/Social-Media

पति और बेटे की मौत से काफी दुखी हो गई थी

पति और बेटे की असमय मौत के बाद वह काफी दुखी हो गईं और उन्होंने सारा धन बहती नदी के जल में चढ़ाना शुरू कर दिया।

Credit: File-Photo/Social-Media

तत्कालीन कमिश्नर ने दी ये सलाह

तत्कालीन कमिश्नर का काफिला वहां पहुंचा और उन्होंने सारे धन का इस्तेमाल धर्मशाला बनवाकर जनसेवा में करने की सलाह दी।

Credit: File-Photo/Social-Media

जसुली देवी का मंदिर

आज उस गांव में जसुली देवी का मंदिर भी बना है।

Credit: File-Photo/Social-Media

आज भी चर्चा में रहती है ये दानवीर महिला

आलम ये है कि इस दानवीर महिला की आज भी चर्चा होती है।

Credit: File-Photo/Social-Media

Thanks For Reading!

Next: आम है फलों का राजा, तो कौन है रानी, अच्छे-अच्छों को नहीं होगा पता