Jun 6, 2024
ये तो हम सब जानते हैं हमारे जीवन में पेड़-पौधों का बड़ा महत्व है। खासकर, हिन्दी धर्म में तो कई पेड़ों की पूजा की जाती है। इनमें पीपल और बरगद के पेड़ शामिल हैं। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताएंगे, जिसे 'स्वर्ग का पेड़' कहा जाता है।
Credit: social-media
इसके बारे में सुनकर आप जरूर चौंक गए होंगे। सोच रहे होंगे कि आखिर 'स्वर्ग का पेड़' किसे कहते हैं।
Credit: social-media
अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
इतना ही नहीं इस पेड़ के बारे में जानकर आप जरूर इसे लगाना चाहेंगे।
Credit: social-media
दरअसल, स्वर्ग का पेड़ पारिजात को कहा जाता है।
Credit: social-media
इस पेड़ को सेहत के लिए काफी फायदेमंद बताया गया है।
Credit: social-media
इतहिसकारों और पौराणिक कथाओं के अनुसार, पारिजात पेड़ स्वर्ग से धरती पर आया है।
Credit: social-media
कहा जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान जो 14 रत्न बाहर आए थे, उसमें पारिजात का पेड़ भी शामिल था।
Credit: social-media
इसके फूल को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More