Jul 15, 2024

दिखने में बेहद सुंदर, लेकिन गंध सड़े मांस की तरह, फिर भी क्यों पसंद करते हैं लोग

Kaushlendra Pathak

फूलों की कई प्रजातियां

ये तो हम सब जानते हैं दुनिया में फूलों की कई प्रजातियां उपलब्ध हैं। इनमें कुछ फूल दिखने में काफी सुंदर होते हैं, तो कोई सुगंध के लिए फेमस हैं। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे फूल के बारे में बताएंगे, जो दिखने में तो बेहद सुंदर, लेकिन गंध सड़े मांस की तरह है।

Credit: social-media

काफी पसंद करते हैं लोग

सबसे बड़ी बात ये है कि इस फूल को लोग काफी पसंद करते हैं।

Credit: social-media

कैरियन फूल

इस अनोखे फूल का नाम है कैरियन। इसे शव फूल के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: social-media

कीड़ों को अपनी ओर खींचता है

सड़े मांस की गंध के कारण यह फूल कीड़ों को अपनी ओर खींचता है, जिससे परागण की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Credit: social-media

दक्षिण अफ्रीका में पाया जाता है...

इंसानों को इस फूल की गंध काफी बुरी लगती है और यह केलव दक्षिण अफ्रीका में ही पाया जाता है।

Credit: social-media

कई बार बहुत बड़ा हो जाता है फूल

हैरानी की बात ये है कि यह फूल कई बार बहुत बड़ा हो जाता है।

Credit: social-media

अलग-अलग रंग की कई प्रजातियां

इस फूल की अलग-अलग रंग की कई प्रजातियां हैं।

Credit: social-media

बगीचे में लगा रहे हैं लोग

आज कल इस फूल को लोग बगीचे में भी खूब लगा रहे हैं।

Credit: social-media

इंसानों के लिए जहरीला

कैरियन फूल का फल पकने के बाद सुनहरे या नारंगी रंग का हो जाता है। हालांकि, यह इंसानों के लिए जहरीला होता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: कंप्यूटर सा तेज दिमाग वाले ही 15 की भीड़ में ढूंढ पाएंगे 16, क्या आपमें है दम