Jul 15, 2024
ये तो हम सब जानते हैं दुनिया में फूलों की कई प्रजातियां उपलब्ध हैं। इनमें कुछ फूल दिखने में काफी सुंदर होते हैं, तो कोई सुगंध के लिए फेमस हैं। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे फूल के बारे में बताएंगे, जो दिखने में तो बेहद सुंदर, लेकिन गंध सड़े मांस की तरह है।
Credit: social-media
सबसे बड़ी बात ये है कि इस फूल को लोग काफी पसंद करते हैं।
Credit: social-media
इस अनोखे फूल का नाम है कैरियन। इसे शव फूल के नाम से भी जाना जाता है।
Credit: social-media
सड़े मांस की गंध के कारण यह फूल कीड़ों को अपनी ओर खींचता है, जिससे परागण की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
Credit: social-media
इंसानों को इस फूल की गंध काफी बुरी लगती है और यह केलव दक्षिण अफ्रीका में ही पाया जाता है।
Credit: social-media
हैरानी की बात ये है कि यह फूल कई बार बहुत बड़ा हो जाता है।
Credit: social-media
इस फूल की अलग-अलग रंग की कई प्रजातियां हैं।
Credit: social-media
आज कल इस फूल को लोग बगीचे में भी खूब लगा रहे हैं।
Credit: social-media
कैरियन फूल का फल पकने के बाद सुनहरे या नारंगी रंग का हो जाता है। हालांकि, यह इंसानों के लिए जहरीला होता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More