OMG: किसी बॉडी बिल्डर से कम नहीं ये सांड, देखते ही हो जाएगी हवा टाइट
किशन गुप्ता
कई ब्रीड के पशु
दुनिया में लगभग सभी पशुओं के कई ब्रीड होते हैं।
Credit: iStock
सांड के कई भी ब्रीड
कुछ ऐसा ही सांड के साथ भी है, इनके भी कई ब्रीड होते हैं।
Credit: iStock
बेल्जियन ब्लू बुल(72)
इन्हीं में से एक ब्रीड है - बेल्जियन ब्लू बुल। इस सांड को देखते ही आपको नानी याद आ जाएगी।
Credit: iStock
दोहरी मांसपेशी वाला है ये सांड(71)
दोहरी मांसपेशियों वाला ये सांड किसी बॉडी बिल्डर से कम नहीं दिखता। मशल्स देख आप इसके दीवाने हो जाएंगे।
Credit: iStock
प्राकृतिक रूप से 'डबल मसलिंग' का होना
दरअसल, इसमें एक खास प्रकार की विशेषता होती है, और वो है इनमें प्राकृतिक रूप से 'डबल मसलिंग' का होना, जो 4 - 6 सप्ताह की उम्र से ही शुरू हो जाता है।
Credit: iStock
खास किस्म की प्रोटीन की कमी
सांड के इस ब्रीड में मांसपेशियों के ग्रोथ को रेगुलेट करने वाले एक खास किस्म के प्रोटीन की कमी के कारण ऐसा होता है।
Credit: iStock
बेल्जियम में पाई जाती है ये खास ब्रीड
जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह बेल्जियम (सेंट्रल और उत्तरी बेल्जियम) में पाए जाते हैं।
Credit: iStock
छोटे और मजबूत पैर
इनके पैर छोटे होते हैं और काफी मजबूत भी। वहीं, इनका रंग सफेद, काला, भूरा या नीलगाय के रंग जैसा होता है।
Credit: iStock
शांत स्वभाव के होते हैं बेल्जियन ब्लू बुल
ये बहुत ही शांत स्वभाव के होते हैं। वहीं, इनका वजन 1100 से 1500 किलो तक होता है।
Credit: iStock
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान रहते हैं ये सांड
इन्हें (फीमेल) प्रेग्नेंसी में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। इसके अलावा ये स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं ( जैसे- कार्डियो-रेस्पिरेटरी, हड्डियों, ज्वाइंट से जुड़ी कई तरह की बीमारियां) से काफी परेशान रहते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Optical Illusion: लगाइए अपने दिमाग का तेज, दम है तो ढूंढ निकालिए TALL