फिर ट्रेंड में खान सर, कांग्रेस बोली-घटिया.. इसे गिरफ्तार करो

किशोर जोशी

Dec 5, 2022

ट्विटर पर ट्रेंड हुए खान सर

अपने वीडियो और क्लासेस को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पटना के खान सर फिर से सोशल मीडिया में सुर्खियों में आ गए हैं। लगातार ट्विटर ट्रेंड में बने हुए हैं।

Credit: Instagram

पुराना वीडियो हुआ वायरल

खान सर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां खान सर उदाहरण दे रहे थे कि कैसे एक वाक्य का अर्थ बदल जाता है जब 'सुरेश' नाम की जगह 'अब्दुल' हो जाता है।

Credit: Instagram

कांग्रेस बोली- गिरफ्तार करो

वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने खान सर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए इसे निहायत ही घटिया वीडियो बताया है।

Credit: Instagram

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- घटिया

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा 'घटिया निहायत ही घटिया - इसे गिरफ़्तार करना चाहिए और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए - कि क्या बन रहे हैं हम?'

Credit: Facebook

जुदा है खान सर का अंदाज

खान सर एक प्रसिद्ध शिक्षक हैं जो अपने छात्रो को ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दोनो के माध्यम से पढ़ाते है। उनका पढ़ाने का अंदाज बिल्कुल जुदा है।

Credit: Instagram

वीडियो का अर्थ अलग!

जिस वीडियो को लेकर विवाद हो रहा है उसमें खान सर द्वंद्व समास पढ़ा रहे थे और यह वीडियो काफी पुराना है।

Credit: Instagram

बताया द्वंद समास का अर्थ

खान सर कहते हैं- कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनके दो अर्थ होते हैं। जैसे अगर आप कहें कि सुरेश विमान उड़ा रहा था तो इसका एक मतलब होता है और अगर आप कहें कि अब्दुल विमान उड़ा रहा था तो इसका मतलब एक होता है।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर खान सर के समर्थन में लोग

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि खान सर का कमेंट वास्तव में व्यंग्यात्मक था और वीडियो का केवल एक हिस्सा शेयर किया जा रहा है जबकि मतलब कुछ और था।

Credit: Instagram

अक्सर रहते हैं सुर्खियों में

इसी साल की शुरूआत में रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के खिलाफ छात्रों के विरोध के बाद हिंसा भड़काने के आरोप में बिहार पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया में इस शख्स का स्पर्म है सबसे ज्यादा पॉपुलर! हर महीने 100 लोगों की आती है डिमांड

ऐसी और स्टोरीज देखें