कभी सोचा है, कन्याकुमारी नाम कैसे पड़ा, बेहद अनोखा है कारण
Kishan Gupta
Feb 18, 2024
कन्याकुमारी का नाम तो सुना ही होगा, यह भारत का अंतिम छोर पर स्थित है।
Credit: iStock
Pakistani Shahrukh Khan
तीन समुद्री इलाको में घिरा यह अपने आप में बेहद अनूठा है।
Credit: iStock
यह स्थान अपने सुंदर सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए भी जाना जाता है।
Credit: iStock
लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा कि इसका नाम कन्याकुमारी कैसे पड़ा?
Credit: iStock
यहां आदिशक्ति देवी पार्वती के कन्यारूप कन्याकुमारी का मंदिर भी है।
Credit: iStock
उन्हीं के नाम पर इस शहर का नाम कन्याकुमारी पड़ा।
Credit: iStock
कहते हैं राजा दक्ष प्रजापति ने भगवान शिव को अपमानित करने के लिए यही पर यज्ञ की थी।
Credit: iStock
इसमें माता सती बिना आमंत्रण के पहुंची और पति के अपमान को देखते हुए यज्ञशाला में कूद पड़ी।
Credit: iStock
फिर महादेव क्रोधित होकर देवी सती के शव को लेकर तांडव करते हुए धरती पर घूमने लगे थे।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: महल से कम नहीं हैं बुर्ज खलीफा के बाथरूम, देखकर दिमाग चकरा जाएगा
ऐसी और स्टोरीज देखें