कुंभकर्ण को भी सोने में मात देता है ये शख्‍स, 300 दिन की लेता है नींद

Shaswat Gupta

Jun 15, 2023

​ये हैं कलयुग के कुंभकर्ण​

जनाब पुरखाराम से मिलिए ! ये सारा शहर इन्‍हें कुंभकर्ण के नाम से जानता है।

Credit: Social-Media

​300 दिन केवल सोते हैं​

ये एक साल में तकरीबन 300 दिन तक सोते ही रहते हैं।

Credit: Social-Media

​हाइपरसोमनिया की बीमारी से हैं ग्रसित​

23 वर्षों से पुरखाराम को हाइपरसोमनिया बीमारी है।

Credit: Social-Media

​बीमारी के लक्षण​

हाइपरसोमनिया में असीम सिरदर्द, थकान महसूस होती है और इंसान अनप्रोडक्टिव हो जाता है।

Credit: Social-Media

​दिन में 15 घंटे की लेते थे नींद​

शुरुआती समय में पुरखाराम 15 घंटे तक सोते थे।

Credit: Social-Media

​खाना और नहाना भी मुश्किल​

परिवार के लोग बताते हैं कि, इन्‍हें नींद से जगाना बहुत कठिन काम था।

Credit: Social-Media

​महीने में पांच दिन काम​

बीमारी के कारण पुरखाराम केवल पांच दिन दुकान खोलते हैं।

Credit: Social-Media

​2015 से तबियत ज्‍यादा बिगड़ी​

15 घंटे सोने के बाद 2015 से पुरखाराम की तबियत ज्‍यादा बिगड़ गई।

Credit: Social-Media

​लाइलाज है बीमारी​

हाइपरसोमनिया लाइलाज है, लेकिन शख्स के स्‍वजन उनके ठीक होने की उम्‍मीद रखे हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आज की शादियां अगर करोड़ों साल पहले होती तो कुछ ऐसा होता नजारा...

ऐसी और स्टोरीज देखें