Dec 26, 2022

MBA, ग्रेजुएट, बेवफा के बाद अब कैदी चायवाला, जेल में बैठकर लोग लेते हैं चाय की चुस्की

Kaushlendra Pathak

सुर्खियों में कैदी चायवाला

आज कल हर कोई कुछ अलग और अनोखा करना चाहता है। जिससे उसका नाम हो और उसकी एक अलग अपनी पहचान हो। कुछ लोगों को इसमें कामयाबी मिल जाती है, जबकि कईयों का मजाक भी बन जाता है। इतना ही नहीं कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा देते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों एक कैदी चायवाला सुर्खियों में है, जिसकी तस्वीर सोशल पर वायरल हो रही है।

Credit: Social-Media

कैदी चायवाला

युवाओं में स्टार्टअप को लेकर काफी क्रेज है। तभी तो बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेकर युवा अपना काम शुरू कर रहे हैं। चाहे वो MBA चायवाला हो या फिर ग्रेजुएट चायवाली हो। अब एक शख्स ने कैदी चायवाला के नाम से अपना स्टार्टअप शुरू किया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

Credit: Social-Media

दुकान में जेल का लुक

बिहार के मुजफ्फरपुर में बिट्टू नाम के एक युवक ने जेल का लुक देते हुए एक चाय की दुकान खोली है।

Credit: Social-Media

हर तरफ हो रही दुकान की चर्चा

'कैदी चायवाले' के नाम से उनकी दुकान पूरे इलाके में फेमस हो चुकी है।

Credit: Social-Media

मालिक ने की है MBA की पढ़ाई

बिट्टू ने MBA की पढ़ाई की है और उन्होंने जेल का लुक देते हुए चाय की दुकान खोली है।

Credit: Social-Media

जेल के लॉकअप जैसी दुकान

दुकान दिखने में जेल के लॉकअप जैसी लगती है। दुकान को लॉकअप की तरह डिजाइन किया गया है।

Credit: Social-Media

अनोखा स्टाइल

दुकान को लोहे की ग्रिल लगाकर जेल जैसा बनाया गया है। यहां कुल्हड़ में चाय दी जाती है।

Credit: Social-Media

काफी समय से था दुकान खोलने का प्लान

बिट्टू का कहना है कि वह काफी समय से चाय की दुकान खोलना चाहते थे। पर उन्हें कुछ नया करना था। जब उन्हें लॉकअप जैसी चाय की दुकान का आइडिया आया तो उन्होंने तुरंत उसे अमलीजामा पहनाया और दुकान खोल दी।

Credit: Social-Media

लोगों का अच्छा रिस्पांस

लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यहां चाय के साथ-साथ खाने की दूसरी चीजें भी मिलती है। सोशल मीडिया पर भी इन दिनों 'कैदी चायवाला' की काफी चर्चा हो रही है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: 'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस ने सर्दी में बढ़ाई गर्मी, डाली बेहद बोल्ड तस्वीरें

Find out More