Nov 28, 2022

ये गांव है चिड़ियों का सुसाइड पॉइंट, जहां आकर आत्महत्या कर लेते हैं पक्षी!

Aditya Sahu

आत्महत्या कर लेते हैं पक्षी!

भारत में एक ऐसी रहस्यमयी जगह है। जहां आकर पक्षी आत्महत्या कर लेते हैं।

Credit: Social-Media

असम का 'जतिंगा' गांव

असम की बोरेल पहाड़ियों के बीच एक गांव स्थित है। इस गांव का नाम 'जतिंगा' है। यह गांव असम का एकमात्र हिल स्टेशन भी है।

Credit: Social-Media

चिड़ियों का सुसाइड पॉइंट

जतिंगा गांव को ‘चिड़ियों का सुसाइड पॉइंट’ कहा जाता है। माना जाता है कि जतिंगा गांव में आकर पक्षी आत्महत्या कर लेते हैं।

Credit: Social-Media

वैज्ञानिक और पक्षी विशेषज्ञ भी हैरान

वैज्ञानिक और पक्षी विशेषज्ञ भी इस रहस्य का पता लगाने और समझने की कोशिश कर रहे हैं कि जतिंगा में पक्षी सुसाइड क्यों करते हैं।

Credit: Social-Media

हजारों की संख्या में सुसाइड

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस गांव में आकर एक-दो पक्षी नहीं हजारों की संख्या में पक्षी सुसाइड करते हैं।

Credit: Social-Media

प्रवासी पक्षी भी करते हैं सुसाइड

आपको बता दें कि यहां पर सिर्फ लोकल पक्षी ही नहीं बल्कि विदेशों से आने वाले प्रवासी पक्षी भी सुसाइड करते हैं।

Credit: Social-Media

सितंबर से नवंबर महीने के बीच होता है ऐसा

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर पक्षी सितंबर से नवंबर महीने के बीच गांव में यहां-वहां मरे पड़े मिलते हैं।

Credit: Social-Media

शाम को मरते हैं पक्षी

कहा जाता है कि गांव में शाम 7 बजे से रात 10 बजे के बीच पक्षियों की मौत होती है। इस कार रात के समय इस गांव में प्रवेश पर रोक लगी हुई है।

Credit: Social-Media

क्या कहते हैं पक्षी विशेषज्ञ

पक्षी विशेषज्ञों के अनुसार, मैगनेटिक फोर्स अधिक होने की वजह से पक्षी इमरात या पेड़ों से टकरा जाते हैं। इसके अलावा पक्षी उड़कर बिजली के तारों के नजदीक भी पहुंच जाते हैं। जिससे उनकी मौत हो जाती है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Year Ender 2022: कभी कच्चा बादाम तो कभी MMS कांड.. साल भर सुर्खियों में रही यह कातिल हसीना

ऐसी और स्टोरीज देखें