Apr 2, 2023
एक अजीबोगरीब घड़ी स्विटजरलैंड के सोलोथर्न (Solothurn) शहर में है
Credit: Social-Media
इस शहर के टाउन स्क्वेयर पर एक घड़ी लगी है उस घड़ी में घंटे के सिर्फ 11 अंक ही हैं
Credit: Social-Media
उसमें से नंबर 12 गायब है वैसे यहां पर और भी कई घड़ियां हैं, जिसमें 12 नहीं बजते
Credit: Social-Media
यहां लोगों को 11 नंबर से ही लगाव है वो किसी भी घड़ी में 11 अंकों से आगे 12 को नहीं रखते हैं
Credit: Social-Media
इस शहर के अंक 11 से लगाव की खास वजह भी है
Credit: Social-Media
इस शहर में कुल संग्रहालयों की संख्या भी 11 ही है वहीं सोलोथर्न शहर में 11 टॉवर और 11 झरने भी हैं
Credit: Social-Media
इस शहर में मौजूद मुख्य चर्च क्रीसेंट और सूस को बनाने में पूरे 11 साल लगे थे
Credit: Social-Media
सोलोथर्न का जन्मदिन भी 11 तारीख को ही सेलिब्रेट किया जाता है
Credit: Social-Media
यहां की जो भी चीजे हैं, उनका डिजाइन 11 नंबर के आस-पास ही घूमता रहता है
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स