क्या इस मिठाई में मिलाते हैं बालू जो नाम है बालूशाही, जवाब हैरान कर देगा

Aditya Sahu

Aug 9, 2024

सबकी फेवरेट बालूशाही

बालूशाही एककक ऐसी मिठाई है, जो सबकी फेवरेट होती है।

Credit: Twitter

बच्चे-बूढ़े सबको पसंद

बच्चे और बूढ़े सबको ही बालूशाही बहुत पसंद होती है।

Credit: Twitter

अपने देश की मिठाई

बालूशाही अपने ही देश की मिठाई है, जो कहीं बाहर से नहीं आई है।

Credit: Twitter

क्या इसमें मिलाया जाता है बालू

क्या इस मिठाई में बालू मिलाया जाता है, जो इसका नाम बालूशाही पड़ा।

Credit: Twitter

जवाब हैरान कर देगा

इस सवाल का जवाब आपको हैरान कर देगा।

Credit: Twitter

क्यों पड़ा बालूशाही नाम

चलिए हम आपको बताते हैं कि इस लजीज मिठाई का नाम बालूशाही क्यों पड़ा।

Credit: Twitter

बालुका से पड़ा बालूशाही नाम

बता दें कि इस मिठाई का नाम बालुका से बालूशाही पड़ा।

Credit: Twitter

बालुका का क्या है मतलब

बालुका का मतलब होता है गेहूं से बनी बाटी या गेंद।

Credit: Twitter

बालुका+शाही= बालूशाही

गेंहूं से बनी गेंद जब देसी घी में तैयार करके चीनी के सिरे में डुबोई जाती है। इसके बाद गुलाब पटल, सूखे फल से तैयार करने के बाद यह रॉयल यानि शाही बन जाता है। इसे बालूशाही कहते हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 52 की भीड़ में 33 ढूंढना किसी बच्चे का खेल नहीं, दम है तो खोजकर दिखाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें