किशन गुप्ता
Apr 22, 2023
आज हम जिस फूल के बारे में बात करेंगे, यह कुदरत का एक करिश्मा ही है, जो देखने में एक आर्टिफिशियल फूल के समान दिखाई देता है।
Credit: iStock
इस फूल पर आपको मंकी के फेस की आकृति बनी हुई दिखाई देगी, जो प्रकृति की शानदार कारीगरी का एक बेहतरीन नमूना है।
Credit: iStock
यह एक ऐसा फूल है, जिसे देखने पर आपको अपनी आंखों पर ही भरोसा नहीं होगा।
Credit: iStock
इस अजीबगरीब फूल का नाम मंकी आर्किड है। यह फूल अपने नाम की ही तरह दिखने में भी काफी प्यारा नजर आता है।
Credit: iStock
इस फूल को देखने पर आपको ऐसा लगेगा, जैसे छोटे से बंदर ने अपने सिर पर गोल वाली टोपी लगाई हो।
Credit: iStock
यह अनोखा फूल इक्वाडोर, कोलंबिया और पेरू के पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है।
Credit: iStock
यह एक सदाबहार फूल है, जो समुद्रतल से लगभग 1000 से 2000 मीटर पर पाया जाता है।
Credit: iStock
यह एक ऐसा फूल है जो हर मौसम में खिलता है। और तो और इस फूल की खुशबू ऑरेंज फल के जैसी होती है।
Credit: iStock
वैसे इस फूल का असली नाम ड्रेकुला आर्किड है। लेकिन फूल में बने बंदर की स्माइली फेस के कारण इसे मंकी फ्लावर भी कहा जाता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स