Monkey Orchid: बंदर की तरह दिखता है ये फूल, देखते ही सिर चकरा जाएगा​

किशन गुप्ता

Apr 22, 2023

​​आर्टिफिशियल फूल के समान दिखाई देता है​

आज हम जिस फूल के बारे में बात करेंगे, यह कुदरत का एक करिश्मा ही है, जो देखने में एक आर्टिफिशियल फूल के समान दिखाई देता है।

Credit: iStock

मंकी के फेस वाला फूल

इस फूल पर आपको मंकी के फेस की आकृति बनी हुई दिखाई देगी, जो प्रकृति की शानदार कारीगरी का एक बेहतरीन नमूना है।

Credit: iStock

आंखों पर भरोसा करना मुश्किल

यह एक ऐसा फूल है, जिसे देखने पर आपको अपनी आंखों पर ही भरोसा नहीं होगा।

Credit: iStock

नाम है ​मंकी आर्किड

इस अजीबगरीब फूल का नाम मंकी आर्किड है। यह फूल अपने नाम की ही तरह दिखने में भी काफी प्यारा नजर आता है।

Credit: iStock

अनोखा है यह फूल

इस फूल को देखने पर आपको ऐसा लगेगा, जैसे छोटे से बंदर ने अपने सिर पर गोल वाली टोपी लगाई हो।

Credit: iStock

​कोलंबिया में पाया जाता है यह फूल

यह अनोखा फूल इक्वाडोर, कोलंबिया और पेरू के पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है।

Credit: iStock

सदाबहार फूल है मंकी आर्किड

यह एक सदाबहार फूल है, जो समुद्रतल से लगभग 1000 से 2000 मीटर पर पाया जाता है।

Credit: iStock

ऑरेंज फल जैसी खुशबू

यह एक ऐसा फूल है जो हर मौसम में खिलता है। और तो और इस फूल की खुशबू ऑरेंज फल के जैसी होती है।

Credit: iStock

​असली नाम - ड्रेकुला आर्किड​

वैसे इस फूल का असली नाम ड्रेकुला आर्किड है। लेकिन फूल में बने बंदर की स्माइली फेस के कारण इसे मंकी फ्लावर भी कहा जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: MBA की पढ़ाई के बाद मुस्लिम लड़की ने लगाया ठेला, घरवालों का ऐसा था रिएक्शन

ऐसी और स्टोरीज देखें