Oct 28, 2023
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई ने अबकी बार बहुत ही जबरदस्त कल्पना की है।
Credit: Instagram/madhav-kohli
एआई ने कल्पना की है कि अब से 100 साल बाद भारतीय मंदिर कैसे दिखेंगे।
Credit: Instagram/madhav-kohli
इसके बाद इसने जो तस्वीरें बनाई हैं देखकर सचमुच मोहित हो जाएंगे।
Credit: Instagram/madhav-kohli
एआई ने 100 साल बाद ऐसे मंदिरों की कल्पना की है जो दुबई की इमारतों से भी आलीशान होंगे।
Credit: Instagram/madhav-kohli
इसमें मंदिरों के इतनी आलीशान होने की कल्पना की गई है कि देखकर शायद ही आंखों पर यकीन हो।
Credit: Instagram/madhav-kohli
एआई की कल्पना में भविष्य के मंदिरों का डिजाइन आज के समय से बिल्कुल अलग होगा।
Credit: Instagram/madhav-kohli
इनकी खूबसूरती ऐसी है कि देखकर देखकर खो जाने का मन करेगा।
Credit: Instagram/madhav-kohli
एआई की कल्पना में मंदिरों की बनावट में शीशों का इस्तेमाल किया गया है।
Credit: Instagram/madhav-kohli
जिसके चलते मंदिर की खूबसूरती को चार चांद लग जाते हैं।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स