Jul 15, 2023
हवाई जहाज के बारे में आपने पढ़ा होगा कि, इसका आविष्कार 1903 में राइट ब्रदर्स ने किया था। जबकि सही जवाब कुद और ही है।
Credit: Social-Media
हवाई जहाज की खोज 1903 नहीं बल्कि, 1895 में भारत में ही हो गई थी।
Credit: Social-Media
दुनिया के सबसे पहले हवाई जहाज को बॉम्बे (वर्तमान में मुंबई) के चौपाटी समुद्र तट के ऊपर उड़ाया गया था।
Credit: Social-Media
विश्व को हवाई जहाज देने वाले वैज्ञानिक का नाम शिवकर बापूजी तलपड़े था।
Credit: Social-Media
1903 में बना राइट ब्रदर्स का विमान जहां 120 फीट तक ही उड़ा था वहीं, 1895 में बना शिवकर बापूजी तलपड़े का विमान 1,500 फीट तक उड़ा था, जिसके बाद लैंड हुआ था।
Credit: Social-Media
1895 में शिवकर बापूजी तलपड़े ने जिस विमान को उड़ाया था उसका नाम 'मारुतसखा' रखा था। जो कि मानव रहित , जिसे आज हम ड्रोन के तौर पर भी जानते हैं।
Credit: Social-Media
बताया जाता है कि, शिवकर बापूजी तलपड़े ने विमान बनाने की तकनीक महर्षि भारद्वाज के विमानशास्त्र से सीखी थी।
Credit: Social-Media
विकिपीडिया पर शिवकर बापूजी तलपड़े के विमान के दस्तावेज न होने का दावा किया गया है।
Credit: Social-Media
भारत के इस विमान को लेकर बॉलीवुड ने 2015 में फिल्म भी बनाई थी, जिसका नाम था 'हवाईजादा।' इसमें आयुष्मान खुराना ने तलपड़े के किरदार को निभाया था।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स