​ये हैं भारत में अंग्रेजों के जमाने के रेलवे स्‍टेशन, 100 साल से भी ज्‍यादा है उम्र​

Shaswat Gupta

Jun 23, 2023

​100 साल से पुराने स्‍टेशन​

भारत में कई रेलवे स्‍टेशन ऐसे हैं जो करीब 100 साल से भी ज्‍यादा पुराने हैं और आज भी वैसे के वैसे हैं। आगे की स्‍लाइड्स में देखें फोटो।

Credit: Social-Media

​दिल्‍ली जंक्‍शन​

दिल्‍ली जंक्‍शन का निर्माण 1864 में हुआ था, जिसे 159 साल पूरे हो चुके हैं।

Credit: Social-Media

​चारबाग रेलवे स्‍टेशन​

यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित चारबाग रेलवे स्‍टेशन को 1914 में बनाया गया था। इसे 109 साल पूरे हो चुके हैं।

Credit: Social-Media

​हावड़ा स्‍टेशन​

देश के बड़े स्‍टेशनों में गिने जाने वाले बंगाल के हावड़ा स्‍टेशन का निर्माण 1954 में हुआ था।

Credit: Social-Media

​पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन​

इस स्‍टेशन को कुछ समय पहले तक मुगलसराय के नाम से जाना जाता था। ये बिहार में है और 161 साल पुराना स्‍टेशन है।

Credit: Social-Media

​देहरादून रेलवे स्‍टेशन​

उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में वर्ष 1900 में इस स्‍टेशन का निर्माण कराया गया था।

Credit: Social-Media

​नंदि हाल्‍ट स्‍टेशन​

कर्नाटक का ये रेलवे स्‍टेशन करीब 108 साल पुराना है।

Credit: Social-Media

​रोयापुरम रेलवे स्‍टेशन​

यह रेलवे स्‍टेशन चेन्‍नई में स्थित है, जिसकी उम्र तकरीबन 167 साल है।

Credit: Social-Media

​छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस​

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को पहले विक्‍टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था। जो कि महाराष्‍ट्र में है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​शहरों के नाम के आगे क्‍यों जोड़ा जाता है 'बाद', आज जान लीजिए असली वजह​

ऐसी और स्टोरीज देखें