​भारत में हैं अंग्रेजों के जमाने के रेलवे स्‍टेशन, कई की उम्र 100 साल पार​

Shaswat Gupta

Jan 26, 2024

​पुराने स्‍टेशन​

भारत में आपको बहुत ऐसे रेलवे स्‍टेशन मिलेंगे जो कि, अपनी 100 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं।

Credit: Social-Media

​दिल्‍ली जंक्‍शन​

पहला स्‍टेशन है दिल्‍ली जंक्‍शन, जिसका निर्माण 1864 में हुआ था, जिसे तकरीब 159 साल पूरे हो चुके हैं।

Credit: Social-Media

​चारबाग रेलवे स्‍टेशन​

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित ये रेलवे स्‍टेशन 110 साल का है और 1914 में बनाया गया था।

Credit: Social-Media

​हावड़ा स्‍टेशन​

सबसे पुराने शहरों में शुमार कोलकाता का हावड़ा स्‍टेशन 1954 में बना था।

Credit: Social-Media

​पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन​

पहले मुगलसराय जंक्‍शन नाम से जाना जाने वाला ये स्‍टेशन बिहार में है और अनुमानत: 161 साल पुराना है।

Credit: Social-Media

​देहरादून रेलवे स्‍टेशन​

उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में वर्ष 1900 में इस स्‍टेशन का निर्माण कराया गया था।

Credit: Social-Media

​नंदि हाल्‍ट स्‍टेशन​

ये रेलवे स्‍टेशन कर्नाटक में है और तकरीबन 108 साल पुराना है।

Credit: Social-Media

​रोयापुरम रेलवे स्‍टेशन​

चेन्‍नई का ये रेलवे स्‍टेशन करीब 167 साल पुराना है और अंग्रेजों के समय बनवाया गया था।

Credit: Social-Media

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस

मुंबई का ये रेलवे स्‍टेशन अंग्रेजों के समय में विक्‍टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हिल जाएगा दिमाग और गुल हो जाएगी बत्ती, फिर भी नहीं मिलेगा 28

ऐसी और स्टोरीज देखें