Mar 12, 2023

​यात्री की शिकायत- टॉयलेट में पानी नहीं, रोककर बैठा हूं, रेलवे ने दिया ये जवाब

Aditya Sahu

कई बार ट्रेन में नहीं होता पानी

अगर आपने ट्रेन में सफर किया होगा तो कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन की टॉयलेट में पानी नहीं होता है।

Credit: Social-Media

यात्रियों को झेलनी पड़ती है परेशानी

इससे ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

Credit: Social-Media

यात्री ने की शिकायत

इसी क्रम में पद्मावत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री ने ट्वीट कर शिकायत की।

Credit: Social-Media

शिकायत में लिखी ये बात

शिकायत में यात्री ने लिखा कि वह पद्मावत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे हैं। टॉयलेट में पानी नहीं आ रहा। सीट पर रोककर बैठा हूं।​

Credit: Social-Media

अरुण नाम के यात्री ने की शिकायत

यह शिकायत अरुण नाम के यात्री ने की। इसके बाद रेलवे की तरफ से अरुण को जवाब दिया गया।

Credit: Social-Media

रेलवे सेवा की तरफ से आया जवाब

यात्री अरुण की शिकायत पर रेलवे सेवा की तरफ से जवाब आया।

Credit: Social-Media

'असुविधा के लिए खेद'

रेलवे की तरफ से जवाब में कहा गया कि उन्हें असुविधा के लिए खेद है।

Credit: Social-Media

यात्रा का मांगा विवरण

रेलवे सेवा ने अरुण से उनकी यात्रा का विवरण मांगा।

Credit: Social-Media

शिकायत दूर करने की किया वादा

इसके साथ ही रेलवे ने अरुण की शिकायत दूर करने का भी वादा किया।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: यहां बिना कपड़े स्वीमिंग पूल में नहाएंगी लड़कियां, 'सरकार' का ऐलान