क्या ट्रेन में होता है हैंडल? इतनी भारी भरकम ट्रेन कैसे मोड़ता है ड्राइवर

Aditya Sahu

Apr 24, 2023

आप भी बैठे होंगे ट्रेन में

हम सब कभी न कभी ट्रेन में बैठे हैं। आपने भी ट्रेन की यात्रा जरूर की होगी।

Credit: Twitter

यात्रा का अच्छा साधन

ट्रेन यात्रा का बहुत ही सुगम साधन होता है।

Credit: Twitter

ड्राइवर चलाता है ट्रेन

आपने देखा होगा कि ट्रेन कोई न कोई ड्राइवर चलाता है।

Credit: Twitter

कैसे मोड़ता है इतनी भारी ट्रेन?

क्या कभी आपके दिमाग में यह सवाल नहीं आया कि ड्राइवर इतनी भारी ट्रेन कैसे मोड़ता है।

Credit: Twitter

क्या ट्रेन में होती है स्टेरिंग?

क्या आपके दिमाग में यह सवाल आया है कि क्या ट्रेन में स्टेरिंग होती है?

Credit: Twitter

ट्रेन में नहीं होती स्टेरिंग

आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रेन में कोई स्टेरिंग नहीं होती है।

Credit: Twitter

ट्रेन को नहीं मोड़ता ड्राइवर

आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि ट्रेन को ड्राइवर नहींं मोड़ता।

Credit: Twitter

ऐसे मुड़ती है ट्रेन

बता दें कि जिस तरफ पटरी जाती है ट्रेन अपने आप ही उधर मुड़ जाती है।

Credit: Twitter

ऐसे चेंज होती है पटरी

वहीं अगर पटरी चेंज करनी होती है तो यह काम मशीनों द्वारा होता है। पहले ट्रेन के कर्मचारी मैनुअली यह काम करते थे। इसमें ड्राइवर का कोई रोल नहीं होता।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेहद अनोखा है ये सेब, कीमत सुन बड़े-बड़े रईस भी खरीदने से पहले 100 बार सोचेंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें