Jul 30, 2023
देव रतूड़ी भारत के उत्तराखंड राज्य के हैं। उनकी सफलता की दास्तां और संघर्ष की कहानी बेहद प्रेरित करने वाली है।
Credit: Social-Media
रतूड़ी फिल्म एक्टर बनना चाहते थे, इसलिए उन्होंने 1998 में मुंबई में पुनीत इस्सर ('महाभारत' में दुर्योधन) के सामने एक भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन रिजेक्ट हो गए।
Credit: Social-Media
काफी रिजेक्शन के बाद भी रतूड़ी ने हार नहीं मानी और दिल्ली में एक दशक तक मामूली नौकरी की।
Credit: Social-Media
देव रतूड़ी को 2005 में चीन के एक इंडियन रेस्टोरेंट में काम मिला। ये उनकी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट था।
Credit: Social-Media
चीन के रेस्तरां में उन्हें औसतन 10 हजार रुपये सैलरी ही मिलती थी।
Credit: Social-Media
चीन में रहने के लिए वहां की भाषा और संस्कृति सीखने के लिए उन्होंने दोगुनी तेजी से मेहनत की।
Credit: Social-Media
ब्रूस ली से प्रेरित व कराटे में पारंगत देव ने प्रसिद्ध शाओलिन मंदिर में मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग ली। जिसके बाद 2013 में वे एक प्रीमियम भोजनालय में मैनेजर( बन गए।
Credit: Social-Media
चीन के शीआन शहर में देव ने 'लाल किला' नाम से रेस्तरां खोला। फिर वे कस्टमर बनकर आए चीनी निदेशक के संपर्क में आए। जिसके बाद वे शोबिज़ की दुनिया में आए और 'SWAT' नाम सीरियल में छोटा सा रोल निभाया।
Credit: Social-Media
हाल के वर्षों में रतूड़ी बतौर एक्टर करबी 35 चीनी फिल्म और टीवी सीरियल्स का हिस्सा बने। चीन की फिल्म इंडस्ट्री में वे फैन्स के प्यार व सपोर्ट से सुपरस्टार बने। अब चीन की स्कूल बुक्स में उनकी जीवनी का चैप्टर शामिल किया गया है ताकि वे बच्चों के लिए रोल मॉडल बनें।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स