Sep 14, 2023
भारत को हमेशा से गांवों का देश कहा जाता है। 2011 जनगणना के अनुसार, भारत में 6 लाख 40 हजार 867 गांव हैं। लेकिन, इस देश में एक गांव आज भी ऐसा है, जो दो देशों में बंटा है। सुनकर भले ही आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।
Credit: social-media
अब आप सोच रहे होंगे कि ये अनोखा गांव कौन सा है और और यह कहां पड़ता है?
Credit: social-media
इस अनोखे गांव का नाम लोंगवा है, जो नागालैंड में मौजूद है।
Credit: social-media
इस गांव का एक हिस्सा भारत में, तो दूसरा हिस्सा म्यांमार में है।
Credit: social-media
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गांव के लोगों को दोनों देशों की नागरिकता मिली हुई है।
Credit: social-media
यहां के लोग बिना किसी रोक टोक के म्यांमार में घूम सकते हैं।
Credit: social-media
गांव के मुखिया के घर के बीचों बीच से होकर अंतरराष्ट्रीय सीमा गुजरती है।
Credit: social-media
इस गांव के मुखिया का म्यांमार में स्थित 70 गांवों में राज चलता है।
Credit: social-media
इतना ही नहीं मुखिया की कुल 70 पत्नियां हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More