May 4, 2023

भारत का इकलौता और अनोखा पुल, जिसपर ट्रेन और गाड़ियां एक साथ है चलती

Kaushlendra Pathak

भारत का अनोखा पुल

बस, ट्रेन या फिर किसी अन्य सवारी से जब आप यात्रा करते हैं, तो कई पुलों से गुजरते होंगे। ट्रेन के लिए अलग पुल होते हैं, जबकि बस या फिर अन्य सवारी के लिए अलग पुल बनाए जाते हैं। लेकिन, भारत में एक ऐसा अनोखा पुल है, जिससे ट्रेन के साथ-साथ बस और अन्य गाड़ियां भी गुजरती हैं। सुनकर भले ही आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है।

Credit: social-media

150 साल पुराना है इतिहास

फिलहाल, इस पुल को बंद कर दिया गया है, लेकिन यह करीब 150 साल पुराना है।

Credit: social-media

एकमात्र रेल-सड़क पुल

इस पुल पर ट्रेन के साथ-साथ दूसरी गाड़ियां और लोग भी पैदल भी चलते हैं। यह देश में इकलौता और अनोखा एकमात्र ऐसा रेल-सड़क पुल है।

Credit: social-media

पुराने NH-57 पर स्थित है पुल

यह पुल बिहार के दरभंगा-झंझारपुर के बीच पुराने NH-57 पर है।

Credit: social-media

700 फीट लंबा है ये पुल

कमला नदी पर बने इस पुल की लंबाई 700 फीट है।

Credit: social-media

1960 के दशक में रेलवे ने इस पुल को अधीन में लिया

1960 के दशक में जब छोटी लाइन इस इलाके में आई, तो रेलवे ने इस पुल पर ही ट्रैक बनाया और अपने अधीन कर लिया।

Credit: social-media

सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं

यहां सुरक्षा के लिए रेलवे की ओर से कोई इंतजाम नहीं है। लोग पुल तभी पार करते थे जब दोनों ओर से कोई ट्रेन नहीं आ रही होती थी।

Credit: social-media

पुल पर घंटों लगता था जाम

कई बार इस पुल पर घंटों जाम लग जाता था।

Credit: social-media

अन्य सवारियों के लिए अलग पुल

हालांकि, अब पहले वाली बात नहीं रही। बस और अन्य सवारियों के लिए अलग पुल बन चुका है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ट्रेन की हेडलाइट में अलग-अलग रंग के बल्ब क्यों लगे होते हैं, नहीं जानते होंगे आप