Nov 21, 2022

भारत की सबसे डरावनी जगहें, दिन में भी जाने से कांपते हैं लोग

Kaushlendra Pathak

बृज राज भवन पैलेस, राजस्थान

यह पैलेस लगभग 180 साल पुराना है और साल 1980 में हैरिटेज होटल बना दिया गया था। लोगों का कहना है कि होटल में एक ब्रिटिश मेजर बर्टन का भूत रहता है, जिसे 1857 में भारतीय सिपाहियों ने मार दिया था।

Credit: Social-Media

​शनिवारवाड़ा किला, पुणे

इस किले को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं। लेकिन, इसकी गिनती हॉन्टेड प्लेस में होती है। शाम होने के बाद लोगों को यहां ना जाने की सलाह दी जाती है।

Credit: Social-Media

जमाली-कमाली मस्जिद, दिल्ली

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुतुब मीनार में मौजूद जमाली-कमाली मस्जिद अपनी भूतिया कहानियों को लेकर काफी चर्चा में रहता है। लोगों का कहना है कि यहां जिन्न रहते हैं। आलम ये है कि लोग यहां जाने से डरते हैं।

Credit: Social-Media

गोलकुंडा किला, हैदराबाद

लोगों का कहना है कि इस किले में रानी तारामती की आत्मा रहती है, जिसे मरने के बाद पति के साथ किले में दफन कर दिया गया था।

Credit: Social-Media

वृंदावन सोसायटी, ठाणे

यह ठाणे के सबसे फेमस हाउसिंग सोसाइटियों में से एक माना जाता है। इस सोसायटी को कई लोग भूतिया कहते हैं और यहां रात में आने वाले लोगों कुछ अजीब घटनाओं का अहसास किया है।

Credit: Social-Media

मुकेश मिल्स, मुंबई

मुंबई के कोलाबा में मौजूद मुकेश मिल्स काफी फेमस है। भूतों की कहानियों के लिए मुकेश मिल्स चर्चा में रही हैं। 11 एकड़ में फैला यह परिसर देश की 10 हॉन्टेड जगहों की लिस्ट में भी शामिल है।

Credit: Social-Media

कुलधरा गांव, राजस्थान

राजस्थान के जैसलमेर से 18 किलोमीटर दूर पर स्थित कुलधरा गांव में कभी 600 से ज्यादा परिवार रहते थे, लेकिन पिछले दो सौ सालों से उजड़ा हुआ है। साल 1825 से इस गांव कोई नहीं रहता है। कहा जाता है कि यहां के निवासी रातोंरात इस गांव को छोड़कर कहीं चले गए थे।

Credit: Social-Media

भानगढ़ किला, राजस्थान

राजस्थान के अलवर में मौजूद इस किले की गिनती दुनिया की सबसे डरावनी जगहों में होती है। इस किले का निर्माण 17वीं सदी में हुआ था। शाम के बाद इस किले में लोगों की एंट्री पर बैन है। किले में आने-जाने वाले लोगों ने कई बार अजीबोगरीब चीजें होने की बात कही है।

Credit: Social-Media

जीपी ब्लॉक, मेरठ

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मौजूद जीपी ब्लॉक की भी काफी चर्चाएं होती रहती हैं। लोगों का कहना है कि यहां चार पुरुषों को मोमबत्ती की रोशनी में बैठा देखा गया है। इसके अलावा लोगों का यह भी कहना है कि यहां उन्होंने लाल कपड़े पहनी लड़की को भी देखा है।

Credit: Social-Media

डॉव हिल कर्सियांग, दार्जिलिंग

डॉव हिल कुर्सियांग दार्जिलिंग को सबसे खूबसूरत इलाकों में गिना जाता है। यह जगह अपने भुतहा अनुभवों के लिए भी जाना जाता है। लकड़ी काटने वाले लोगों का कहना है कि जंगल में उन्होंने बिना सिर वाले एक लड़के को देखा है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: सांप की क्यों उतरती है केंचुली, फिर और भी ज्यादा हो जाता है खूंखार

Find out More