Dec 05, 2023

ये है भारत की अजीबोगरीब मिठाइयां, नाम सुनते ही दिमाग चकरा जाएगा

Kaushlendra Pathak

​अजीबोगरीब मिठाइयां​

भारत में खाने की काफी वैरायटी हैं। इनमें मीठा से लेकर नमकीन तक के आइटम शामिल हैं। यहां मिठाइयों की भी काफी वैरायटी मिलती है, जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसी मिठाइयों के बारे में बताएंगे, जिनका नाम सुनकर आपका दिमाग भन्ना जाएगा।

Credit: social media

​आज तक कई मिठाइयों को चखा होगा​

आज तक आप सबने कई मिठाइयों को चखा होगा।

Credit: social media

​मिठाइयों के दीवाने​

कई लोग तो मिठाई के इतने दीवाने होते हैं कि रोजाना उसे खाना पसंद करते हैं।

Credit: social media

​फेमस मिठाइयां​

रसगुल्ला, गुलाब जामुन, जलेबी जैसी मिठाइयां भारत में काफी प्रचलित हैं।

Credit: social media

You may also like

पानी में तैरता है और उड़ता भी है, क्या ब...
कौन सा टैंक पहले भरेगा, सिर्फ Logical सो...

​ नाम सुनकर दिमाग चकरा जाएगा​

लेकिन, कुछ मिठाइयां यहां ऐसी भी हैं, जिनका नाम सुनकर ही आपका दिमाग चकरा जाएगा।

Credit: social media

​नैप नांग​

एक मिठाई है नैप नांग...नागलैंड में यह मिठाई काफी फेमस है और लोग मजे लेकर खाते हैं।

Credit: social media

​परवल की मिठाई​

आमतौर पर परवल की सब्जी बनती है। लेकिन, बिहार में परवल की मिठाई भी बनती है।

Credit: social media

​​​पुथरकुलू मिठाई​​

पुथरकुलू मिठाई आंध्र प्रदेश की काफी फेमस मिठाई है।

Credit: social media

​शोरभाजा मिठाई​

बंगाल में शोरभाजा मिठाई को लोग काफी पसंद करते हैं।

Credit: social media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पानी में तैरता है और उड़ता भी है, क्या बता पाएंगे इस टैलेंटेड जीव का नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें