Jan 25, 2024
भारत में मिठाइयों की कई वैरायटी उपलब्ध हैं। यहां ज्यादातर लोग मिठाइयों को पसंद करते हैं। हर शहर और राज्य में भी आपको मिठाइयों की अलग-अलग वैरायटी मिल जाएगी। लेकिन, आज हम आपको उन मिठाइयों के बारे में बताएंगे, जिनका नाम सुनकर आपका दिमाग घूम जाएगा।
Credit: social-media
जलेबी, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, रसमलाई, लड्डू मिठाइयों से हम सब वाकिफ हैं।
Credit: social-media
लेकिन, इस देश में कुछ जगहों पर ऐसी मिठाइयां मिलती हैं, जिनका नाम आपको चौंका देगा।
Credit: social-media
मधुरजन थोंगबा मणिपुर की फेमस मिठाई है। यह मिठाई खाने में काफी टेस्टी लगती है।
Credit: social-media
पिठा बंगाल की काफी फेमस मिठाई है। इस मिठाई को तिल, गुड़ और नारियल के साथ बनाया जाता है।
Credit: social-media
देहरोसिस मिठाई छत्तीसगढ़ में काफी पॉपुलर है।
Credit: social-media
पूथरेकुलु आंध्र प्रदेश की काफी फेमस मिठाई है।
Credit: social-media
परवल मिठाई बिहार में काफी प्रसिद्ध है।
Credit: social-media
नैप नांग मिठाई नागलैंड में काफी पॉपलुर है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More