Jul 31, 2023
भारत में एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक चीजें हैं, जिन्हें देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं। इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे किले के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत का सबसे बड़ा किला है। लेकिन, यह किला कहां है ये बहुत कम लोगों को पता होगा।
Credit: social-media
आपने दिल्ली का लाल किला, आगरा का किला जरूर देखा होगा या उसके बारे में सुना होगा।
Credit: social-media
लेकिन, आप से पूछा जाए कि भारत का सबसे बड़ा किला कौन सा है, तो जरूर सोच में पड़ जाएंगे।
Credit: social-media
हालांकि, इतिहास में दिलचस्पी रखने वाले लोग जरूर जानते होंगे कि भारत का सबसे बड़ा किला कौन है?
Credit: social-media
अगर आप भी नहीं जानते हैं भारत का सबसे बड़ा किला कौन है, तो यहां जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
भारत का सबसे बड़ा किला जोधपुर का मेहरानगढ़ किला है।
Credit: social-media
इस किले को मेहरान किले के रूप में भी जाना जाता है, जो 410 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
Credit: social-media
इस किले को राव जोधा द्वारा सन् 1459 में बनवाया गया था।
Credit: social-media
किले में सात द्वार हैं जिनमें विक्ट्री गेट, फतेह गेट, भैरों गेट, डेढ़ कामग्रा गेट, फतेह गेट, मार्टी गेट और लोहा गेट के नाम शामिल हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More