Feb 12, 2024
हर साल 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। इस डे का क्या मतलब है इससे हम सब वाकिफ हैं। कपल्स के लिए यह दिन बेहद खास है। लेकिन, बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि दुनिया का पहला किस कहां किया गया था?
Credit: social-media
किस और किस डे के बारे में सभी चर्चा करते हैं। लेकिन, कभी सोचा है कि पहला किस कब, कहां किया गया था?
Credit: social-media
इस अनोखे सवाल का जवाब बहुत कम लोग जानते होंगे।
Credit: social-media
अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो इस बार जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया का पहला किस चीन में किया गया था।
Credit: social-media
इसकी पुष्टि के लिए 206 ईसा पूर्व से 220 ईस्वी तक की शिलाओं का हवाला दिया गया है।
Credit: social-media
इन शिलाओं में प्रेमी जोड़ों का आपस में चुंबन लेते हुए चित्रण किया गया है।
Credit: social-media
ऐसा कहा जाता है कि सातवीं सदी के बाद से यह परंपरा दुनियाभर में लोकप्रिय हो गई।
Credit: social-media
अब यह आम बात हो गई है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More