दो अधिकारियों की अजब प्रेम कहानी, इधर चल रही थी IAS की ट्रेनिंग उधर हो गया प्यार

Aditya Sahu

Apr 28, 2024

दो अधिकारियों की लव स्टोरी

आज हम आपको दो अधिकारियों की अजब-गजब लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: Instagram

इधर चल रही थी IAS की ट्रेनिंग

दोनों अधिकारी मसूरी में IAS की ट्रेनिंग लेने पहुंचे थे।

Credit: Instagram

बूझो तो जानें

दे बैठे एक-दूसरे को दिल

उधर दो अधिकारी ट्रेनिंग सेंटर में ही एक-दूसरे को दिल दे बैठे।

Credit: Instagram

अनमोल सागर और कनिष्का सिंह

हम बात कर रहे हैं IAS अनमोल सागर और IFS कनिष्का सिंह की लव स्टोरी की।

Credit: Instagram

2018 में पास की UPSC की परीक्षा

अनमोल सागर और कनिष्का सिंह ने साल 2018 में UPSC की परीक्षा पास की थी।

Credit: Instagram

ट्रेनिंग सेंटर में प्यार में हुए गिरफ्तार

ट्रेनिंग सेंटर में ही दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए।

Credit: Instagram

निकल जाते दुनिया की सैर करने

ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के साथ ही घूमने-फिरने निकल जाते।

Credit: Instagram

प्यार के बाद कर ली शादी

प्यार में पड़ने के बाद दोनों ने ट्रेनिंग खत्म होने के बाद ही शादी कर ली।

Credit: Instagram

इंटरनेट की सबसे हिट जोड़ी

IAS अनमोल सागर और IFS कनिष्का सिंह इन दिनों इंटरनेट की सबसे हिट जोड़ी मानी जाती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 953 खिड़कियों की वजह से नहीं, तो क्यों यह बिल्डिंग कहलाती है हवा महल

ऐसी और स्टोरीज देखें