Aug 2, 2023

भारत में राज्‍यों के नाम कैसे पड़े, दिलचस्‍प है हरियाणा नाम की कहानी

Kaushlendra Pathak

राज्यों के नाम कैसे पड़े?

हिन्दुस्तान नाम को लेकर देश में कई कहानियां काफी प्रचलित हैं। नाम को लेकर सबकी अपनी-अपनी राय है। किसी का कहना है कि हिन्दुस्तान दो नामों का मिश्रण है। लेकिन, भारत में राज्यों के नाम कैसे पड़े ये बहुत कम लोगों को मालूम होगा।

Credit: social-media

Play Optical illusion

भारत की बोली और खान-पान में काफी भिन्नता

ये तो हम सब जानते हैं भारत में पग-पग बोली बदलती है। खान-पान और रहन-सहन भी बदल जाते हैं।

Credit: social-media

हर राज्य में कुछ अलग और कुछ खास

जिस भी राज्य में आप जाएंगे आपको कुछ ना कुछ अलग देखने को जरूर मिल जाएगा।

Credit: social-media

भारत में कुळ 29 राज्य

भारत में इस समय कुल 29 राज्य हैं, जिनके अलग-अलग नाम हैं।

Credit: social-media

राज्यों के नाम कैसे पड़े

अब सवाल ये उठता है कि इन राज्यों के नाम कैसे पड़े।

Credit: social-media

हरियाणा का नाम कैसे पड़ा

इस कड़ी में हम आपको पहले 'हरियाणा' के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: social-media

दो शब्दों से मिलकर बना है हरियाणा

ऐसा कहा जाता है हरियाणा नाम दो शब्दों से मिलकर बना है 'हरि और आना'

Credit: social-media

ये है मतलब

हरि का मतलब विष्णु या यूं कहें कि विष्णु के अवतार भगवान श्री कृष्ण। हरि को जहां आने के लिए कहा गया वो हरियाणा है।

Credit: social-media

तो ये है हरियाणा नाम पड़ने का कारण

मान्यताओं के अनुसार, महाभारत काल में भगवान कृष्ण हरियाणा आए थे, लिहाजा इस राज्य का नाम हरियाणा पड़ा।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: पृथ्वीराज के नाना अनंगपाल तोमर का अंतिम संस्कार किसने किया था, जानना बेहद जरूरी