Aug 2, 2023
हिन्दुस्तान नाम को लेकर देश में कई कहानियां काफी प्रचलित हैं। नाम को लेकर सबकी अपनी-अपनी राय है। किसी का कहना है कि हिन्दुस्तान दो नामों का मिश्रण है। लेकिन, भारत में राज्यों के नाम कैसे पड़े ये बहुत कम लोगों को मालूम होगा।
Credit: social-media
ये तो हम सब जानते हैं भारत में पग-पग बोली बदलती है। खान-पान और रहन-सहन भी बदल जाते हैं।
Credit: social-media
जिस भी राज्य में आप जाएंगे आपको कुछ ना कुछ अलग देखने को जरूर मिल जाएगा।
Credit: social-media
भारत में इस समय कुल 29 राज्य हैं, जिनके अलग-अलग नाम हैं।
Credit: social-media
अब सवाल ये उठता है कि इन राज्यों के नाम कैसे पड़े।
Credit: social-media
इस कड़ी में हम आपको पहले 'हरियाणा' के बारे में बताने जा रहे हैं।
Credit: social-media
ऐसा कहा जाता है हरियाणा नाम दो शब्दों से मिलकर बना है 'हरि और आना'
Credit: social-media
हरि का मतलब विष्णु या यूं कहें कि विष्णु के अवतार भगवान श्री कृष्ण। हरि को जहां आने के लिए कहा गया वो हरियाणा है।
Credit: social-media
मान्यताओं के अनुसार, महाभारत काल में भगवान कृष्ण हरियाणा आए थे, लिहाजा इस राज्य का नाम हरियाणा पड़ा।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More