Aug 7, 2023

कैसे गुरुद्वारे का नाम पड़ा स्वर्ण मंदिर, दिलचस्प है पीछे की कहानी

Kaushlendra Pathak

स्वर्ण मंदिर नाम कैसे पड़ा?

भारत में कई जगहों पर गुरुद्वारे बने हैं। लेकिन, कुछ गुरुद्वारे ऐसे हैं, जिनकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है। भारत में सबसे बड़ा गुरुद्वारा अमृतसर में मौजूद हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे को माना जाता है, जिसका इतिहास काफी पुराना है। लेकिन, कभी सोचा है इस गुरुद्वारे का नाम स्वर्ण मंदिर क्यों और कैसे पड़ा?

Credit: social-media

Check IQ Level

संगमरमर से बना है।

स्वर्ण मंदिर वैसे तो संगमरमर से बना हुआ है, लेकिन दीवारों पर सोने की पत्तियों से नक्काशी की हुई है।

Credit: social-media

​​गुरु श्री रामदास जी ने रखी नींव​

स्वर्ण मंदिर की नींव शिक्षक गुरु श्री रामदास जी ने साल 1577 ईस्वी में रखी थी।

Credit: social-media

अफगान और मुगल आक्रांताओं ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की

अफगान और मुगल आक्रांताओं ने इस गुरुद्वारे को कई बार नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। लेकिन, बार-बार इसे बनाया गया।

Credit: social-media

स्वर्ण मंदिर नाम कैसे पड़ा?

अब सवाल ये उठता है कि हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे का नाम स्वर्ण मंदिर कैसे पड़ा?

Credit: social-media

सिक्ख राज्य स्थापाना होने पर सही करवाया गया

आक्रांताओं ने गुरुद्वारे को कई बार नुकसान पहुंचाया, जब महाराजा रणजीत सिंह ने सिक्ख राज्य की स्थापना की तो इसे सही करवाया।

Credit: social-media

संगमरमर और तांबे से निर्माण कराया गया

उन्होंने संगमरमर और तांबे इस गुरुद्वारे का निर्माण कराया।

Credit: social-media

गर्भगृह को सोने की पत्तियों से मंढा गया

वहीं, 1830 में इसके गर्भगृह को सोने की पत्तियों से मंढा गया।

Credit: social-media

इसलिए नाम पड़ा स्वर्ण मंदिर

उस वक्त से ही इस गुरुद्वारे का नाम स्वर्ण मंदिर पड़ गया।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: आखिर पैसे पड़ा राज्य का नाम बिहार, बेहद मजेदार है कारण