Aug 7, 2023
भारत में कई जगहों पर गुरुद्वारे बने हैं। लेकिन, कुछ गुरुद्वारे ऐसे हैं, जिनकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है। भारत में सबसे बड़ा गुरुद्वारा अमृतसर में मौजूद हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे को माना जाता है, जिसका इतिहास काफी पुराना है। लेकिन, कभी सोचा है इस गुरुद्वारे का नाम स्वर्ण मंदिर क्यों और कैसे पड़ा?
Credit: social-media
स्वर्ण मंदिर वैसे तो संगमरमर से बना हुआ है, लेकिन दीवारों पर सोने की पत्तियों से नक्काशी की हुई है।
Credit: social-media
स्वर्ण मंदिर की नींव शिक्षक गुरु श्री रामदास जी ने साल 1577 ईस्वी में रखी थी।
Credit: social-media
अफगान और मुगल आक्रांताओं ने इस गुरुद्वारे को कई बार नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। लेकिन, बार-बार इसे बनाया गया।
Credit: social-media
अब सवाल ये उठता है कि हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे का नाम स्वर्ण मंदिर कैसे पड़ा?
Credit: social-media
आक्रांताओं ने गुरुद्वारे को कई बार नुकसान पहुंचाया, जब महाराजा रणजीत सिंह ने सिक्ख राज्य की स्थापना की तो इसे सही करवाया।
Credit: social-media
उन्होंने संगमरमर और तांबे इस गुरुद्वारे का निर्माण कराया।
Credit: social-media
वहीं, 1830 में इसके गर्भगृह को सोने की पत्तियों से मंढा गया।
Credit: social-media
उस वक्त से ही इस गुरुद्वारे का नाम स्वर्ण मंदिर पड़ गया।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More