Sep 21, 2024
कितना वजन उठा सकती है चींटी, जवाब सुनकर दिमाग घूम जाएगा
Ikramuddinआपने एक के पीछे एक दौड़ते हुए चींटियों को तो जरूर देखा होगा।
इनकी खासियत है कि ये एक के पीछे एक कतार बनाकर ही चलती है।
इन्हीं छोटी सी चींटियों को चीजों को उठाकर ले जाते हुए भी देखा होगा।
मन में सवाल भी आता होगा कि आखिर ये चींटी कितना वजन उठाती हैं।
यानी चींटियां आखिर कितना भारी वजन उठाकर ले जाने में सक्षम होती है।
अगर सवाल का जवाब नहीं जानते हैं तो आज आप सचमुच चौंक जाएंगे।
यकीन नहीं करेंगे चींटी अपने वजन से कई गुना भारी वजन उठ सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक चींटी अपने वजन से 10-50 तक वजन उठा सकती हैं।
कई चींटियां अपने वजन का 100 गुना तक वजन उठा सकती हैं।
Thanks For Reading!
Next: मराठी में भाभी को किस नाम से बुलाते हैं, नाम सुनकर जरूर चौंकेंगे
Find out More