​1 सेकंड में कितने किलोमीटर दूर जाता है रॉकेट, सुनकर चौंक जाएंगे​

Shaswat Gupta

Mar 5, 2024

​अंतरिक्ष में नई खोज और रिसर्च के लिए कई देश उपग्रह भेजते हैं।​

Credit: Istock/Social-Media

​दुनिया के सभी देश ये उपग्रह रॉकेट के माध्‍यम से भेजते हैं।​

Credit: Istock/Social-Media

​क्‍या आपको पता है कि रॉकेट एक सेकंड में कितनी दूरी तय करता है ?​

Credit: Istock/Social-Media

यदि नहीं तो बता दें कि , एक सेकंड में रॉकेट 7.9 किमी की स्‍पीड तय करता है।

Credit: Istock/Social-Media

ऐसे समझें कि रॉकेट को 7.9 किमी दूरी तय करने में महज एक सेकंड लगता है।

Credit: Istock/Social-Media

​ध्‍यान देने वाली बात ये है कि, रॉकेट ये स्‍पीड कक्षीय वेग कहलाती है।​

Credit: Istock/Social-Media

​कक्षीय वेग की गति साउंड की स्‍पीड से तकरीबन 20 गुना ज्‍यादा होती है।​

Credit: Istock/Social-Media

​रॉकेट विज्ञान की शुरुआत 1687 में हुई और स्‍पीड का आकलन न्‍यूटन के सिद्धांतों पर होता है।​

Credit: Istock/Social-Media

​सैटर्न वी और स्‍पेस शटल जैसे रॉकेट का निर्माण भी न्‍यूटन के सिद्धांतों पर ही हुआ।​

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पुर्तगाल में पुलिस को क्या कहते हैं लोग, जान गए तो खूब हंसेंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें