भेड़िया एक बार में कितने बच्चे पैदा करता है, नंबर सुनकर दिमाग हिल जाएगा
Shaswat Gupta
Sep 4, 2024
इन दिनों उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए की दहशत बनी हुई है।
Credit: Istock
इसी के चलते सोशल मीडिया पर लोग भेड़िया से जुड़े अनोखे तथ्य जानना चाह रहे हैं।
Credit: Istock
आज हम आपको भेड़िए का एक ऐसा ही अनोख फैक्ट बताने जा रहे हैं।
Credit: Istock
क्या आपको मालूम है कि, भेड़िया एक बार में कितने बच्चे पैदा कर सकता है ?
Credit: iStock
दरअसल, अलास्का डिपार्टमेंट ऑफ फिश एंड गेम की वेबसाइट ने इसका जवाब दिया।
Credit: Istock
रिपोर्ट के मुताबिक, भेड़िये आम तौर पर फरवरी और मार्च में प्रजनन करते हैं।
Credit: Istock
एक बार में मादा भेड़िये के 2-10 पिल्ले हो सकते हैं, लेकिन अमूमन 4 से 7 पिल्ले होते हैं।
Credit: Istock
ये भी दावा है कि, आमतौर पर बड़ी मादाओं की तुलना में ये कम पिल्ले पैदा करती हैं।
Credit: Istock
औसतन ये भी देखा गया है कि, मई या जून की शुरुआत में 5 पिल्ले पैदा होते हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: शेर के बीच छिप गया भेड़, ढूंढने वाला निशानेबाज होगा गोल्ड मेडलिस्ट
ऐसी और स्टोरीज देखें