उड़ान के दौरान फाइटर प्लेन के पायलट कैसे करते हैं टॉयलेट, नहीं होगा पता

Aditya Sahu

Jul 21, 2023

दुश्मन के ठिकानों पर मचाता है तबाही

फाइटर प्लेन दुश्मन के इलाकों में तबाही मचाता है।

Credit: twitter

फाइटर प्लेन में होती है सिंगल सीट

बहुत सारे फाइटर प्लेन में सिंगल सीट होती है।

Credit: twitter

Play Optical Illusion

कई में होती है दो सीट

वहीं कई फाइटर प्लेन में दो सीट होती है।

Credit: twitter

जब पायलट को लगती है टॉयलेट

क्या आपने कभी सोचा है कि फाइटर प्लेन के पायलट को जब टॉयलेट लगती है तो वह कहां जाता है।

Credit: twitter

पायलट के पास होते है पिडल पैक

बता दें कि फाइटर प्लेन के पायलट के पास कई पिडल पैक होते हैं।

Credit: twitter

पैक में सोखने वाले दानें

इन पैक में सोखने वाले दाने यानि अब्सॉर्वेंट बीड्स होते हैं।

Credit: twitter

डिटर्जेंट पाउडर के जैसा

ये ऑब्सर्वेंट बीड्स डिटर्जेंट पाउडर के जैसा होता है।

Credit: twitter

इसी पैक में करते हैं टॉयलेट

इसी पैक में पायलट टॉयलेट करते हैं जो उनकी अंडरवियर के अंदर लगा होता है।

Credit: twitter

टॉयलेट बन जाता है जेल

यूरिन जैसे ही इसके संपर्क में आता है, वैसे ही वह जेल बन जाता है।

Credit: twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पानी की जगह इस नदी में बहते हैं पत्थर

ऐसी और स्टोरीज देखें