​ट्रेन के ड्राइवर को कैसे पता चलता है सही रास्‍ता, आखिर मिल गया जवाब​

Shaswat Gupta

Mar 18, 2024

आज हम आपको बताएंगे कि ट्रेन के ड्राइवर को सही रास्‍ते के बारे में कैसे पता चलता है।

Credit: Istock/Social-Media

पटरियों के नेविगेशन के लिए ट्रेन ड्राइवर सिग्नल, ट्रैक स्विच और शेड्यूल का यूज करते हैं।​

Credit: Istock/Social-Media

​ट्रेन चलने के बाद पटरियों के बारे में संकेत दिया जाता है कि कब ट्रेन बढ़ाना सुरक्षित होगा।​

Credit: Istock/Social-Media

​ट्रैक स्विच होने के बाद ड्राइवर एक शेड्यूल का पालन करते हैं जिसे रूट के बारे में पता चले।​

Credit: Istock/Social-Media

​इन सबके अलावा एक रेलवे नियंत्रण कक्ष चलने वाली ट्रेन का शेड्यूल निर्धारण करता है।​

Credit: Istock/Social-Media

​ट्रेन को किधर ले जाना है ये जानकारी होम सिग्नल द्वारा लोको पायलट को मिलती है।​

Credit: Istock/Social-Media

​होम सिग्नल ट्रेन की गति के कंट्रोल और निर्धारित स्टॉप बनाए जाने का जिम्मेदार है।​

Credit: Istock/Social-Media

​काफी समय पहले मैन्‍युअल रूप से पटरियों की अदला-बदली होती थी।​

Credit: Istock/Social-Media

​बदलती तकनीक के दौर में इलेक्ट्रॉनिक्स से यह प्रक्रिया ऑटोमैटिक हो गई है।​

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन सा जानवर कंकड़ पत्‍थर खाकर जिंदा रहता है, जवाब हिलाकर रख देगा

ऐसी और स्टोरीज देखें