Jul 16, 2024
अंतरिक्ष में खाना कैसे बनाते हैं एस्ट्रोनॉट्स, कमाल का ही जवाब मिला
Ikramuddinइंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में अंतरिक्ष यात्री यानी एस्ट्रोनॉट्स अक्सर आते-जाते रहते हैं।
यहां है जवाबएस्ट्रोनॉट्स अलग-अलग मिशन के लिए अपना बहुत सारा समय स्पेस में गुजारते हैं।
कभी-कभी ये समय महीनों तक कभी-कभी सालभर का समय पार कर जाता है।
ऐसे में मन में सवाल आता होगा कि स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स का जीवन कैसा गुजरता होगा।
यानी स्पेस में वो खाना कैसे बनाते होंगे। क्या इसके लिए गैस का इस्तेमाल होता है?
जवाब जानकर चौंक जाएंगे कि स्पेस स्टेशन में सबकुछ हिसाब से भेजा जाता है।
एस्ट्रोनॉट्स के लिए भोजन और पानी सबकुछ धरती से ही भेजा जाता है।
स्पेस स्टेशन में गैस स्टोव जैसी कोई चीज नहीं होती है, वहां आग नहीं जलाई जाती।
एस्ट्रोनॉट्स के लिए भोजन धरती से भेजा जाता है जो जल्दी खराब नहीं होता।
Thanks For Reading!
Next: दिल्ली में घूमता दिखा हॉलीवुड का बैटमैन, जोकर को देखकर चौंक ही गए लोग
Find out More