Aug 4, 2023
भारत में कई राज्य हैं, जिनके अलग-अलग नाम हैं। सभी नामों के अलग-अलग मतलब भी हैं। लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि इन राज्यों के नाम कैसे पड़े, तो आप सोच में पड़ जाएंगे। बड़े-बड़े दिग्गज भी इसका सही जवाब नहीं दे पाएंगे।
Credit: social-media
ये तो हम ब जानते हैं भारत में कुल 29 राज्य हैं। सभी राज्यों की अपनी-अपनी अलग-पहचान है।
Credit: social-media
आज हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश के बारे में और बताएंगे इस राज्य का नाम कैसे पड़ा?
Credit: social-media
उत्तर प्रदेश को लोग शॉर्ट में यूपी भी कहते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, सवाल ये है कि इस राज्य का नाम कैसे पड़ा?
Credit: social-media
अगर आप भी नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
एक कथन के अनुसार, उत्तर का मतलब हुआ उत्तर दिशा और प्रदेश का मतलब हुआ राज्या। जो राज्य उत्तर दिशा में मौजूद है उसे उत्तर प्रदेश कहते हैं।
Credit: social-media
वहीं, वैदिक काल में इसे ब्रहमर्षि देश या मध्य देश कहा जाता था। वहीं, मुगल काल में इसे क्षेत्रिय स्तर पर विभाजित कर दिया गया।
Credit: social-media
1950 में गवर्नर जनरल ने यूनाइटेड प्राविंसेज आर्डर पारित किया और इसका नाम उत्तर प्रदेश दिया गया।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More