Oct 23, 2023
रावण कितना ज्ञानी, पराक्रमी था इसके बारे में तो हम सब जानते हैं। उसका वध क्यों हुआ ये भी सबको मालूम है। लेकिन, रावण के पास जो पुष्पक विमान था, वो किस चीज से बना था और कैसे हवा में उड़ता था, इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
Credit: social-media
आज के समय में सड़क पर चलने वाली गाड़ियां में पेट्रोल, डीजल या फिर गैस का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: social-media
वहीं, हवा में उड़ने वाले विमान में भी ईंधन का इस्तेमाल होता है।
Credit: social-media
लेकिन, जिस समय रावण का पुष्पक विमान हवा में उड़ता था उस समय ये सब चीजें नहीं थी।
Credit: social-media
ऐसे में सवाल ये उठता है कि रावण का पुष्पक विमान हवा में कैसे उड़ता था?
Credit: social-media
हो सकता है कुछ ज्ञानी लोग इसके बारे में जरूर जानते होंगे।
Credit: social-media
रावण के पुष्पक विमान को विश्वकर्मा जी ने बनाया था और यह मन की गति से चलता था।
Credit: social-media
पुष्पक विमान मनचाहे आकार में बढ़ या घट जाता था। यह सोने से बना हुआ था और इसकी सुंदरता काफी अद्भुत थी।
Credit: social-media
विमान में कई दुर्लभ रत्न जड़े हुए थे और तरह-तरह के सुंदर पुष्प भी लगे हुए थे।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More