Mar 5, 2024

भारतीय शहर का नाम चिंचपोकली कैसे पड़ा, बेहद अनोखा है सच

Kaushlendra Pathak

शहर का नाम अनोखा

ये तो हम सब जानते हैं भारत को गांवों का देश कहा जाता है। लेकिन, देशों को राज्यों और शहरों के हिसाब से भी बांटा गया है। हर शहर की अपनी-अपनी खासियत और विशेषताएं हैं। आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताएंगे, जिसका नाम काफी अजीबोगरीब है और नाम के पीछे की कहानी काफी मजेदार है।

Credit: social-media

हंसाने वाला नाम

बॉलीवुड फिल्मों में कई ऐसे शहरों के नामों का इस्तेमाल होता है, जिसके बारे में जानकर हंसी छूट जाती है।

Credit: social-media

चिंचपोकली

चिंचपोकली नाम के साथ भी कुछ ऐसा ही है। कई बार तो इस नाम को सुनकर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं।

Credit: social-media

कहां है चिंचपोकली?

पहले ये जान लेते हैं चिंचपोकली कहां है?

Credit: social-media

मुंबई में है चिंचपोकली

चिंचपोकली शहर मुंबई में मौजूद है और यह एक रेलवे स्टेशन भी है।

Credit: social-media

कैसे पड़ा ये नाम?

अब जानते हैं चिंचपोकली नाम कैसे पड़ा?

Credit: social-media

इमली के पेड़ों पर पड़ा है नाम

दरअसल, चिंचपोकली नाम इमली के पेड़ों पर पड़ा है।

Credit: social-media

चिंच का मतलब

मराठी में चिंच का मतलब इमली होता है। यहां इमली के बहुत सारे पेड़ थे। इसलिए, इसका नाम चिंचपोकली पड़ा।

Credit: social-media

अब तो जान गए जवाब

अब तो जान गए चिंचपोकली नाम कैसे पड़ा?

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: सप्ताह में इस दिन होती है सबसे ज्यादा मौत, जानिए कितने बजे मरते हैं लोग