Mar 5, 2024
ये तो हम सब जानते हैं भारत को गांवों का देश कहा जाता है। लेकिन, देशों को राज्यों और शहरों के हिसाब से भी बांटा गया है। हर शहर की अपनी-अपनी खासियत और विशेषताएं हैं। आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताएंगे, जिसका नाम काफी अजीबोगरीब है और नाम के पीछे की कहानी काफी मजेदार है।
Credit: social-media
बॉलीवुड फिल्मों में कई ऐसे शहरों के नामों का इस्तेमाल होता है, जिसके बारे में जानकर हंसी छूट जाती है।
Credit: social-media
चिंचपोकली नाम के साथ भी कुछ ऐसा ही है। कई बार तो इस नाम को सुनकर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं।
Credit: social-media
पहले ये जान लेते हैं चिंचपोकली कहां है?
Credit: social-media
चिंचपोकली शहर मुंबई में मौजूद है और यह एक रेलवे स्टेशन भी है।
Credit: social-media
अब जानते हैं चिंचपोकली नाम कैसे पड़ा?
Credit: social-media
दरअसल, चिंचपोकली नाम इमली के पेड़ों पर पड़ा है।
Credit: social-media
मराठी में चिंच का मतलब इमली होता है। यहां इमली के बहुत सारे पेड़ थे। इसलिए, इसका नाम चिंचपोकली पड़ा।
Credit: social-media
अब तो जान गए चिंचपोकली नाम कैसे पड़ा?
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More