इस एक चूक से देसी शराब बन जाती है जहरीली

Dec 16, 2022

By: प्रशांत श्रीवास्तव

चोरी छिपे चलता है कच्ची शराब का धंधा

इसे कच्ची शराब भी कहा जाता है, जिसे अवैध रूप से बनाया जाता है। और खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में यह ज्यादा बिकती है।

Credit: BCCL

बिहार में 2 साल में 170 की मौत

पिछलों दिनों बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से 39 लोगों की मौत हो चुकी है। और पिछले 2 साल में 170 लोग जान गंवा चुके हैं।

Credit: PTI

5 राज्यों में बैन है शराब

बिहार सहित गुजरात, नगालैंड, मिजोरम, लक्षद्वीप में किसी भी तरह की शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है।

Credit: Pixabay

यूरिया बन जाती है घातक

आम तौर पर देसी शराब को गुड़, शीरा से तैयार किया जाता है। लेकिन अधिक नशे के लिए इसमें यूरिया और बेसरमबेल की पत्तियां डाल दी जाती है। और इसे मिलाने के अनुपात में जरा सी चूक जानलेवा बन जाती है।

Credit: BCCL

ऑक्सीटोसिन का भी होता है इस्तेमाल

कच्ची शराब में यूरिया के साथ ऑक्सिटोसिन मिलाने की वजह से वह कहीं ज्यादा जानलेवा बन जाती है। क्योंकि दोनों के मिलने से मिथाइल एल्कोहल बन जाता है जो लोगों की मौत का कारण बन जाता है।

Credit: BCCL

पीते ही दिखने लगते हैं ये लक्षण

जहरीली शराब पीते ही आंखों और पेट में जलन शुरू हो जाती है। कई बार तो आंखों की रोशनी भी चली जाती है।

Credit: ANI

अधिक मिलावट मौत का कारण

लालच के कारण कारोबारी देसी शराब में ज्यादा मिलावट करते हैं और वहीं अनजान लोगों की मौत का कारण बन जाती है।

Credit: ANI

नीतीश कुमार ने दिया ये बयान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जो शराब पिएगा वह मरेगा। उनके बयान से साफ है कि इस तरह की घटना के लिए लोग जिम्मेदार हैं।

Credit: ANI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गंदी बात में काम करने वाली आभा ने बिकिनी में डाली ऐसी-ऐसी फोटो..

ऐसी और स्टोरीज देखें