​ट्रेन से बाइक पार्सल कराने में कितना खर्च आता है, जवाब सुनकर चौंक जाएंगे​

Shaswat Gupta

Apr 17, 2024

​ट्रेन से सफर​

ट्रेन से सफर तो आप सबने किया ही होगा। इस दौरान प्‍लेटफॉर्म पर आप कई चीजें नोटिस करते होंगे।

Credit: Social-Media

​क्‍या कभी सोचा​

क्‍या कभी आपने सोचा है कि, ट्रेन से बाइक पार्सल कराने के लिए क्‍या करना होता है और क्‍या खर्च आता है ?

Credit: Social-Media

​दो प्रोसेस​

दरअसल, ट्रेन से बाइक को पार्सल करने के दो तरीके हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन, आज हम आपको दोनों तरीकों के बारे में बताएंगे।

Credit: Social-Media

​ऑनलाइन बुकिंग प्रोसेस​

www.parcel. Indianrail.gov.in पर जाएं, पोर्टल पर रजिस्टर करें और लॉग इन करें इसके बाद मूल और गंतव्य स्टेशन भरें। तब ट्रेन का चयन करने के बाद आप बुकिंग फॉर्म भरें। फिर ई-फॉपवर्डिंग नोट गोदाम में जमाकर पार्सल को प्रारंभिक स्टेशन पर सौंपें। जिसके बाद वजन होगा और ढुलाई का शुल्‍क लिया जाएगा।

Credit: Social-Media

​SMS से होगा कन्‍फर्मेशन​

पार्सल गंतव्य पहुंचने के बाद आपको SMS मिलेगा और मूल आरआर जमा कर आप पार्सल रिसीव कर सकते हैं।

Credit: Social-Media

​ऑफलाइन बुकिंग प्रोसेस​

पार्सल बुकिंग स्टेशन पर जाएं, बुकिंग फॉर्म मैन्युअल रूप से भरें, पार्सल के साथ विधिवत भरा हुआ फ़ॉवर्डिंग नोट जमा करें। जिसके बाद पार्सल का वजन होगाऔर बुकिंग काउंटर पर माल ढुलाई शुल्क की गणना मैन्युअल रूप से की जाएगी। माल ढुलाई शुल्क जमा करें और रेलवे रसीद (RR) लें और फिर मूल RR जमा करें और पार्सल को उसके गंतव्य स्टेशन से प्राप्त करें।

Credit: Social-Media

​कितना है भाड़ा​

ट्रेन से बाइक पार्सल करने के लिए भाड़ा बाइक के वजन और गंतव्‍य की दूरी के आधार पर होता है। 500 किलोमीटर दूर तक बाइक भेजने के लिए आमतौर पर 1200 रुपये भाड़ा आता है। हालांकि वजन के हिसाब से इसमें अंतर आ सकता है। इसके अलावा 300-500 रुपये पैकिंग का खर्च आ सकता है।

Credit: Social-Media

​इन बातों का रखें ध्‍यान​

बाइक पार्सल करने से पहले ध्‍यान रखें कि, बुकिंग एक दिन पहले हो जाए। साथ में बुकिंग के दौरान आपके पास बाइक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस के डॉक्यूमेंट्स, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी साथ में हों।

Credit: Social-Media

​गलती पर जुर्माना​

ध्‍यान देने वाली खास बात ये है कि, बुकिंग के बाद पैकिंग से पहले पेट्रोल टंकी खाली हो अन्‍यथा प्रेषक को 1000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हवाई जहाज में नारियल क्यों नहीं ले जाते, वजह जान हैरान रह जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें