Jul 8, 2024
कितना बड़ा है दिल्ली का लाल किला, असली नाम तो पता ही नहीं होगा
Ikramuddinमुगलों ने देश में अलग-अलग स्थानों पर आलीशान इमारतों का निर्माण करवाया।
सिंगल क्लिक में जवाबइसमें दिल्ली का लालकिला भी शामिल है जो सैकड़ों सालों बाद भी सुरक्षित खड़ा है।
कहां ज्यादा शाकाहारीमुगलकालीन ये इमारत इतनी खूबसूरत है कि देश-विदेश से लोग इसने देखने पहुंचते हैं।
प्रेमी-प्रेमिका Videoमगर कभी सोचा है कि ये कितना बड़ा है और लालकिले का असली नाम क्या है।
जानकर चौंक जाएंगे कि लाल किला 900 मीटर लंबा और 500 मीटर चौड़ा है।
इसका असली नाम किला-ए-मुबारक है, जिसे मुबारक किला भी कहा गया।
ये किला मुख्य रूप से लाल पत्थरों से बना है इसलिए इसका नाम लालकिला पड़ा।
जानते हैं कि लालकिले में भवन, मस्जिदें, बाग, महल और दरबार हैं।
इसका निर्माण शाहजहां ने 1638 से 1648 के बीच कराया था।
Thanks For Reading!
Next: वो कौन सा पक्षी जो हवा में पानी पी सकता है, विद्वान भी न बता पाए
Find out More