Jan 17, 2023
BY: शिशुपाल कुमार
दो राज्यों में बंटा है यह घर, बेडरूम महाराष्ट्र में तो किचेन तेलंगाना में
यह अनोखा घर महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के महाराजागुडा गांव में स्थित है
Credit: ANI
यह घर पवार परिवार का है, जो महाराष्ट्र और तेलंगाना दोनों राज्यों में रहता है
Credit: ANI
दो राज्यों की सीमा से गुजरता यह परिवार, दोनों राज्यों को टैक्स अदा करता है
Credit: pixabay
इस परिवार के पास दोनों राज्यों के नंबर प्लेट वाली गाड़ियां मौजूद हैं
Credit: ANI
इस घर में 13 सदस्यीय परिवार रहता है जिसमें कुल 10 कमरे हैं
Credit: ANI
इस घर के चार कमरे तेलंगाना में आते हैं, जिसमें रसोई भी शामिल है
Credit: telangana-govt
बेडरूम और हॉल समेत 4 कमरे महाराष्ट्र की सीमा में आते हैं
Credit: pixabay
1969 में दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद सुलझा तो इस परिवार की जमीन दो राज्यों में बंट गई
Credit: pixabay
कानूनी तौर पर यह गांव महाराष्ट्र का हिस्सा है, लेकिन यह घर सीमा के बीच में पड़ता है
Credit: pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: यहां सबके सामने BRA उतारकर मन्नत मांगती हैं महिलाएं, चौंकाने वाली है सच्चाई
ऐसी और स्टोरीज देखें