Oct 30, 2023
पाकिस्तान में बहुत ही अजीबोगरीब ट्रेन चलती है।
Credit: Twitter
पाकिस्तान के एक इलाके में इंजन से नहीं बल्कि घोड़े से ट्रेन खींची जाती है।
Credit: Twitter
पाकिस्तान में घोड़ा ट्रेन गंगाराम नाम के भारतीय इंजीनियर ने शुरू की थी।
Credit: Twitter
गंगाराम ने फैसलाबाद के गांवों में घोड़ा ट्रेन के ट्रैक बिछवाए थे।
Credit: Twitter
घोड़े द्वारा खींचने वाली यह ट्रेन बुचियाना और गंगाराम नाम के दो स्टेशनों के बीच चलती है।
Credit: Twitter
गंगाराम को आधुनिक लाहौर का पितामह कहा जाता है। वह बड़े इंजीनियर, आर्किटेक्ट और बहुत बड़े वाले दानी थे।
Credit: Twitter
सोचिए जब एक ही ट्रैक पर दो ट्रेन आ जाती होगी तो क्या होता होगा।
Credit: Twitter
इस दौरान सारे यात्री उतरकर अपनी ट्रेन बदल लेते हैं। यहां तक कि घोड़े भी बदल जाते हैं और वह दूसरी ट्राम को खींचने लगते हैं और अपने गंतव्य की ओर चल देते हैं।
Credit: Twitter
घोड़ा ट्रेन के लिए बनाया गया यह ट्रैक तीन किलोमीटर का है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स