Mar 4, 2023

बनारस: श्मशान में जलती चिता के सामने खेली जाती है भस्म की अद्भुत होली

Aditya Sahu

भोलेनाथ की नगरी काशी की अजब होली

भोलेनाथ की नगरी काशी में दुनिया की सबसे अद्भुत होली खेली जाती है।

Credit: Social-Media

दुनिया की सबसे अद्भुत होली

काशी की चिता भस्म होली न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया की सबसे अद्भुत होली है।

Credit: Social-Media

चिता भस्म की होली

काशी में जलती चिता के सामने भस्म के साथ होली खेली जाती है।

Credit: Social-Media

जलती चिताओं के बीच अद्भुत नजारा

जलती चिताओं के बीच होली का अनोखा नजारा पूरे दुनिया में सिर्फ बनारस में ही देखने को मिलता है।

Credit: Social-Media

विदेशी भी आते हैं खेलने

दुनिया में चिता भस्म की होली इतनी पॉपुलर है कि विदेशी भी यह होली खेलने पहुंचते हैं।

Credit: Social-Media

श्मशान में खेलते हैं होली

चिता भस्म की होली रंगभरी एकादशी के दिन हरिश्चंद्र घाट और उसके अगले दिन मणिकर्णिका घाट पर खेली जाती है।

Credit: Social-Media

अदृश्य रूम में आते हैं भगवान शिव!

मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ अदृश्य रूप में मसान में होली खेलने आते हैं।

Credit: Social-Media

होता है मसान बाबा का विशेष श्रृंगार

होली से पहले यहां मसान बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाता है।

Credit: Social-Media

अद्भुत, अद्वितीय, अकल्पनीय नजारा

काशी के श्मशान घाट में खेली जाने वाली इस होली का नजारा अकल्पनीय होता है। इस दौरान भोलेनाथ के भक्तों का उत्साह चरम पर होता है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: खाक छानकर लाए हैं ये मजेदार जुगाड़, फोटो देख कहेंगे-' एक से बढ़कर एक नूमने'