Oct 27, 2023
इंटरनेट पर जेसीबी और बुल्डोजर की खुदाई का वीडियो तो खूब देखते होंगे। इन दिनों जेसीबी और बुल्डोजर की कार्रवाई का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।
Credit: iStock
इसका इस्तेमाल तो आप सभी ने देखा होगा लेकिन क्या आप JCB का सही नाम और इतिहास जानते हैं?
Credit: iStock
आमतौर पर JCB पीले रंग की होती है, जो मार्केट में आसानी से देखी जा सकती है।
Credit: iStock
इसे JCB नाम से ही जाना जाता है लेकिन यह उस कंपनी का नाम है जो यह मशीन बनाती है। विशाल से दिखने वाले इस भारी-भरकम मशीन का सही नाम बैकहो लोडर है।
Credit: iStock
JCB कंपनी 1945 में शुरू हुई थी, जिसने 1953 में पहला बैकहो लोडर बनाया था। यह पीले रंग का नहीं बल्कि नीला और लाल रंग का था।
Credit: iStock
फिर JCB में कई बदलाव किए गए और 1964 में पहला पीले रंग का JCB बनाया गया। तब से ही इसे पीले रंग का बनाया जाता है।
Credit: iStock
जेसीबी जैसी मशीनें बनाने वाली अन्य कंपनियां भी इनका रंग पीला ही रखती हैं। शुरुआती दिनों में यह मशीन ट्रैक्टर के साथ जुड़ी होती थी, जो समय के साथ-साथ बदलती गई।
Credit: iStock
ब्रिटिश कंपनी JCB एक्सावेटर्स लिमिटेड के फाउंडर ब्रिटिश अरबपति जोसेफ सायरिल बम्फोर्ड थे, जिनके नाम पर ही कंपनी का नाम रखा गया है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स